OTT Adda: ओटीटी की कुछ वैब सीरीज लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आईं, जिनमें से ‘मिर्जापुर’ एक है। इस वेब सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं और अब इसके चौथे सीजन की तैयारी हो रही है। जी हां! इसके अलावा भी नेटफ्लिक्स (Netflix), प्राइम वीडियो (Prime Video), डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney + Hostar) और जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर आपकी पसंदीदा वेब शोज के नए सीजन आने वाले हैं। हम आपको उन 5 वेब शोज के नाम बताने जा रहे हैं, जिनके सीजन जल्द ही ओटीटी पर आएंगे।
आश्रम
बॉबी देओल की ये वेब सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आई थी और वो इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे की तैयारी चल रही है। फिलहाल मेकर्स ने इसकी रिलीज को लेकर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन बाबा निराला की नई कहानी के साथ जल्द ही ये बनकर तैयार होगी। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘आश्रम 4’ इसी साल MX प्लेयर पर आने वाली है।
दिल्ली क्राइम 3
नेटफ्लिक्स सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के दो सफल सीजन के बाद अब इसका तीसरा सीजन भी आने वाला है। शेफाली शाह की इस वेब सीरीज के पहले सीजन में दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुए गैंगरेप की कहानी को दिखाया गया है। इस सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जबकि इसके दूसरे सीजन को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
मिर्जापुर 4
‘मिर्जापुर’ के पहले, दूसरे और तीसरे सीजन के बाद अब इसका चौथा सीजन भी आने वाला है। अमेजन प्राइम वीडियो ने ही इसकी पुष्टि की है, लेकिन इसकी रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये चौथा सीजन साल 2025 या 2026 में रिलीज हो सकता है।
कोहरा 2
नेटफ्लिक्स के इस बेहतरीन वेब शो का दूसरा सीजन आने वाला है और खुद नेटफ्लिक्स की तरफ से इसे लेकर पुष्टि की गई है। बरुन सोबती अपने ही किरदार में नजर आएंगे और मोना सिंह भी इसमें नजर आने वाली हैं। हालांकि रिलीज डेट से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है।
मिर्जापुर बोनस एपिसोड
इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘मिर्जापुर’ 3 के बोनस एपिसोड की घोषणा भी है, जिसमें गुड्डू पंडित की कहानी को दिखाया जाएगा। इसे लेकर अब दर्शक काफी एक्साइटेड हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें सीजन 4 को लेकर कुछ हिंट मिलने वाले हैं।
