Khel Khel Mein OTT Release Date: अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, एमी विर्क, वाणी कपूर, फरदीन खान, प्रज्ञा जयसवाल और अदित्या सील स्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में स्टार्स की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं। लगातार फ्लॉप के बाद फैंस को अक्षय की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। पॉजिटिव रिस्पांस से मेकर्स और लोगों की आश और बढ़ गई है। इसी के साथ ही सिनेमाघरों में दो और फिल्में ‘वेदा’ और ‘स्त्री 2’ को भी रिलीज किया गया है। ऐसे में इस वीकेंड कुछ दर्शक काफी कंफ्यूज हैं किसे देखें और किसे ना देखें। ऐसे में इस कंफ्यूजन के बीच ‘खेल खेल में’ की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स सामने आई है तो चलिए बताते हैं इसे आप कब और कहां देख सकते हैं।

‘खेल खेल में’ में अक्षय कुमार के साथ ही तापसी पन्नू, एमी विर्क, वाणी कपूर, फरदीन खान, प्रज्ञा जयसवाल और अदित्या सील ने जबरदस्त कॉमेडी का तड़का लगाया है। लोगों का मानना है कि लंबे समय के बाद खिलाड़ी कुमार ने किसी अच्छी फिल्म में काम किया है। इससे पहले वो ‘सरफिरा’ में देखे थे, जो कि फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन, इसी बीच ‘खेल खेल में’ ने हिट की उम्मीद जगा दी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने थिएट्रिकल रिलीज से पहले ‘खेल खेल में’ की 47,000 से ज्यादा टिकट बिकी थीं, जिससे लगभग 1.54 करोड़ रुपए की कमाई हो गई थी। माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग कर सकती है। इसे लंबे वीकेंड का फायदा मिल सकता है।

इन सबके बीच कुछ ऐसे दर्शक भी हैं, जो फिल्म के रिलीज होते ही ये जानने के लिए बेसब्र हैं कि फिल्म को ओटीटी पर कब रिलीज किया जाएगा और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं तो चलिए वो भी बताते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म ‘खेल खेल में’ के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने लिए हैं। ऐसे में अगर से कंफर्म हुआ तो फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से रिलीज की जाएगी।

ओटीटी पर कब देख सकते हैं फिल्म?

इसके साथ ही अब अगर ये बात की जाए कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ को ओटीटी पर कब देख सकते हैं तो रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ‘खेल खेल में’ थिएट्रिकल रिलीज के दो महीने बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यानी कि कॉमेडी फिल्म अक्टूबर या नवंबर, 2024 के आसपास ओटीटी पर दस्तक देगी। हालांकि, अभी इसका ऑफिशियल ऐलान बाकी है। ऐसे में बिना जल्दबाजी किए हुए ऑफिशियल ऐलान का इंतजार करना होगा।

क्या है ‘खेल खेल में’ की स्टोरी?

अब अगर बात की जाए ‘खेल खेल में’ की कहानी की तो इसकी कहानी दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें अक्षय के साथ वाणी कपूर, एमी विर्क के साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान के साथ प्रज्ञा जयसवाल हैं। वो लंबे समय के बाद मिलते हैं। इस दौरान ऐसा खेल खेलते हैं कि सभी जिंदगी की पोल खोल देते हैं और सभी की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ जाता है। इस दौरान कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगता है। शानदार डायलॉग्स भी देखने के लिए मिलते हैं। कहानी इंटरेस्टिंग है। पॉजिटिव रिस्पांस के बीच फैंस उनकी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।