डायरेक्शन शंकर द्वारा निर्देशित साउथ फिल्म ‘इंडियन 2’ (Indian 2) सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। पहले इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर काफी विवाद था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना था। लेकिन फ्लॉप होने के बाद इसकी रिलीज पर तलवार लटक गई थी। हालांकि, अब इसका रास्ता साफ हो गया। 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। अब आप घर बैठे एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। बॉक्स ऑफिस पर मूवी को खास रिस्पांस नहीं मिला था। ऐसे में देखना होगा कि इसे ओटीटी पर दर्शकों की ओर से क्या रिस्पांस मिलता है। ऐसे में चलिए बताते हैं कब और कहां कमल हासन की फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं।

कमल हासन की ‘इंडियन 2’ को लेकर मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन, ये सभी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई और बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई। इसके बाद इसकी ओटीटी रिलीज का ऐलान किया गया। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से डील गई लेकिन, फिल्म के फ्लॉप के बाद इसकी रिलीज पर तलवार लटक गई। प्लेटफॉर्म की ओर से डील वापस करके आधा करने को कहा गया था। अब इस विवाद के बाद इसकी रिलीज डेट फाइनल हो गई है। इसे नेटफ्लिक्स पर ही 9 अगस्त को स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसकी रिलीज डेट खुद नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

बजट 250 करोड़ कमाई, 146 करोड़

बहरहाल, अगर साउथ फिल्म ‘इंडियन 2’ की कमाई की बात की जाए तो 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 146 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म बजट के जितनी भी कमाई नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि फिल्म की फ्लॉप के बाद ओटीटी मेकर्स के साथ डील करने को तैयार नहीं थे। खबर है कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 120 करोड़ में फिल्म के राइट्स खरीदे थे। लेकिन, फिल्म की हालत को देखते हुए उसने पैसे वापस मांग लिए थे। ऐसे में अब इसकी नेटफ्लिक्स के साथ डील फाइनल हो गई है।

आपको बता दें कि ‘इंडियन 2’ साल 1996 में आई ‘इंडियन’ का सीक्वल है। इसमें भी कमल हासन ने ही लीड रोल प्ले किया था। वहीं, ‘इंडियन 2’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें कमल हासन के साथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी लीड रोल में थीं।