बॉलीवुड के अलावा इन दिनों साउथ का बोलबाला काफी देखने के लिए मिल रहा है। फिर चाहे वो थिएटर हो या फिर ओटीटी। ओटीटी आज के समय में ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां एंटरटेनमेंट की भरमार है। ओटीटी के आने के बाद से लोग घर बैठे ही एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठाते हैं। ऐसे में अगस्त महीना शुरू हो चुका है और बॉलीवुड फिल्में, वेब सीरीज की काफी चर्चा हो चुकी है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस महीने दमदार साउथ की फिल्में भी ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं कि आप कौन सी फिल्में अगस्त महीने में देख सकते हैं। इसमें ‘कल्कि 2898 एडी’ से लेकर ‘रायन’ तक जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
इंडियन 2
कमल हासन और काजल अग्रवाल स्टारर फिल्म ‘इंडियन 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर खास कलेक्शन नहीं किया है। लेकिन अब फिल्म की ओटीटी रिलीज को दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि इसे 2 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना है।
कल्कि 2898 एडी
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के ओटीटी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। थिएटर पर रिलीज होने के 45 दिन के बाद फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया जाता है। ऐसे में अब प्रभास की फिल्म को इसी महीने में ही ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, बताया जा रहा है कि इसे 15 अगस्त को स्ट्रीम किया जाएगा। लेकिन, अभी ऑफिशियल ऐलान नहीं आया है।
टरबो
मलयालम की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘टरबो’ को 9 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसका निर्देशन व्यसाख ने किया है। फिल्म में एक्टर ममूटी लीड रोल में हैं। उनके साथ सपोर्टिंग कैरेक्टर में राज बी शेट्टी और सुनील भी हैं। फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
रायन
123 तेलुगु की रिपोर्ट की मानें तो ‘रायन’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म सन नेक्स्ट पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
Manamey
शरवानंद और कृति शेट्टी की फिल्म Manamey को अगस्त महीने में ही ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। इसे पहले जुलाई में रिलीज किए जाने का प्लान था लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। लेकिन, अब उम्मीद जताई जा रही है कि इसे अगस्त में रिलीज किया जा सकता है। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। बताया जा रहा है कि इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।