साल का वह समय आ गया है जब हम अपनी सारी उम्मीदें उस एक फिल्म पर टिका देते हैं, जो शायद किसी भारतीय फिल्म को बेस्ट विदेशी फिल्म का ऑस्कर जीतने का लंबे समय से इंतजार खत्म कर दे। चेन्नई में एक कार्यक्रम में, 97वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए ऑफिशियल एंट्री का चयन करने वाली संस्था, द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने अकादमी पुरस्कारों में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में लापता लेडीज की घोषणा की।

इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया था और इसका निर्माण आमिर खान ने किया था। इसमें प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल ने अभिनय किया था। जूरी सदस्यों का परिचय फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रवि कोट्टाराकारा ने मीडिया से कराया।

95वें संस्करण में भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया, उस समय एसएस राजामौली की आरआरआर के नाटू नाटू गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए अकादमी पुरस्कार मिला था। कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री, द एलीफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट) की कैटेगरी में जीत हासिल की थी। वहीं, शौनक सेन की ऑल दैट ब्रीथ्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की फाइनल लिस्ट में जगह बनाने में सफल थी।

भेजी गई थीं 29 फिल्में

बता दें कि इस साल निर्माताओं ने ऑस्कर में एंट्री लेने के लिए हिंदी, साउथ और मराठी को मिलाकर 29 फिल्मों को भेजा था, जिसमें हनु-मान, कल्कि 2898 एडी, एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, गुड लक, घराट गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, आर्टिकल 370, अट्टम, शामिल थीं। वहीं, लापता लेडीज के अलावा थंगालान, वाजहाई, उल्लोझुक्कू और श्रीकांत टॉप 5 फिल्मों में शामिल हुई थीं।

ज्योति देशपांडे ने जाहिर की खुशी

आरआईएल के मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर के लिए भारत की एंट्री के रूप में चुना जाना मेक इन इंडिया और शो द वर्ल्ड के प्रति हमारे विजन और कमिटमेंट का सच्चा प्रमाण है। इस फिल्म को पहले ही दुनिया भर के दर्शकों से बहुत प्यार मिला है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मूवी थिएटर रन के बाद ओटीटी पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है। जियो स्टूडियोज भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और मैं इस सम्मान और विशेषाधिकार के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को धन्यवाद देती हूं।

किरण राव ने जाहिर की खुशी

‘लापता लेडीज’ की ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री होने के बाद किरण राव ने भी इस पर खुशी जाहिर की है। फिल्म की डायरेक्टर ने कहा कि मैं बेहद सम्मानित और खुश हूं कि हमारी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को अकादमी पुरस्कारों में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है।

यह सम्मान मेरी पूरी टीम के हार्ड वर्क का प्रमाण है, जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत कर दिया। सिनेमा हमेशा दिलों को जोड़ने, सीमाओं को पार करने और सार्थक बातचीत को प्रज्वलित करने का एक पावरफुल मीडियम माध्यम रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी, जैसा कि भारत में आई।

मैं चयन समिति और इस फिल्म में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हूं। इस साल ऐसी अद्भुत भारतीय फिल्मों में से इसे चुना जाना वास्तव में एक बड़ा सम्मान है।

इस अटूट समर्थन और विश्वास के लिए मैं आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज को हार्दिक धन्यवाद देती हूं। इस कहानी को बताने के लिए मेरी प्रतिबद्धता को साझा करने वाले पेशेवरों की ऐसी भावुक और प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। मैं पूरी कास्ट और क्रू को भी अपना हार्दिक धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनकी अपार प्रतिभा, समर्पण और कड़ी मेहनत ने इस फिल्म को संभव बनाया। यह जर्नी अविश्वसनीय सहयोग और विकास की रही है।

दर्शकों के लिए, आपका प्यार और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है और यह इस फिल्म में आपका विश्वास है, जो हमें फिल्म निर्माताओं के रूप में रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। इस अविश्वसनीय सम्मान के लिए एक बार फिर धन्यवाद। हम इस यात्रा को बड़े उत्साह के साथ आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। बता दें कि जल्द ही यह मूवी अब जापान में भी रिलीज होने वाली है।