Oscars 2023 95th Academy Awards Winners Live Updates: ऑस्कर में भारत की ओर से तीन फिल्में अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थीं। जिसमें से एसएस राजामौली की RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीत लिया है। शॉर्ट डॉक्युमेंट्री ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ है ने भी ऑस्कर अपने नाम कर लिया है। ‘ऑल दैट ब्रीथ’ को नॉमिनेशनल जरूर मिला लेकिन यह फिल्म ऑस्कर जीतने से चूक गई। ऑस्कर 2023 भारत के लिए बेहद खास रहा, दीपिका पादुकोण ने अवॉर्ड प्रजेंट किया। यहां पढ़िए ऑस्कर से जुड़ी अपडेट्स।
यहां देखिए कार्तिक आर्यन का ट्वीट
#NaatuNaatu ? #Oscars95
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 13, 2023
History has been created ❤️❤️
This is Huge !!
Congratulations to the entire team of #RRR @ssrajamouli @mmkeeravaani @boselyricist @alwaysramcharan @tarak9999 @kaalabhairava7 @Rahulsipligunj @premrakchoreo https://t.co/m5nFfZvyxU
यहां देखिए शाहरुख खान का ट्वीट
Big hug to @guneetm & @EarthSpectrum for Elephant Whisperers. And @mmkeeravaani #ChandraBose ji @ssrajamouli @AlwaysRamCharan @tarak9999 thank u for showing us all, the way to do it. Both Oscars truly inspirational!!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 13, 2023
RRR को ऑस्कर मिलने पर महेश बाबू ने राजामौली, एम एम कीरवानी को बधाई दी है।
And there you go… NAATU NAATU!! Crossing all boundaries!! Congratulations to @mmkeeravaani garu, @boselyricist and the entire team of #RRR on their phenomenal win at the Oscars!! A jubilant moment for Indian cinema ???
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) March 13, 2023
सौंदर्या शर्मा और निकिता दत्ता ने दी बधाई
I just woke up to this news & couldn't be more proud of both the teams of #RRR & #TheElephantWhisperer
— Soundarya Sharma (@soundarya_20) March 13, 2023
Congratulations for not just winning at The #AcademyAwards2023 but also for winning our hearts ❤️ @TheAcademy @ssrajamouli @AlwaysRamCharan @tarak9999 @mmkeeravaani @guneetm
What a day it has been for Indian cinema!@deepikapadukone shined with grace, @RRRMovie @mmkeeravaani roared with #NatuNatu and
— Nikita Dutta (@nikifyinglife) March 13, 2023
#TheElephantWhisperers @guneetm @EarthSpectrum gave us the first ever Oscar for an Indian production!
All hail ???
RRR को ऑस्कर मिलने पर कंगना रनौत ने बधाई दी है।
Congratulations to entire India??a movie about suppression, torture, killing, colonisation of Indians based on racial grounds gets appreciated on a world platform, number of Indians died just during one Bengal famine were way more than Jews died during holocaust. Thank team RRR? https://t.co/J0L2RFuicH
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) March 13, 2023
गुनीत मोंगा को 'द एलिफैंट विस्पर्स' ऑस्कर जीतने के लिए रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा ने बधाई दी है।
अद्भुत.. @guneetm कला के वैश्विक मंच पर भारतीय रचनात्मकता का ध्वज स्थापित कर ऑस्कर अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए हार्दिक अभिनंदन बधाई ?? https://t.co/ZPip8O2dEb
— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) March 13, 2023
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने RRR और 'द एलिफैंट विस्पर्स' को दी बधाई।
A truly historic sight to wake up to! Congratulations to the teams of #ElephantWhisperers and #NaatuNaatu for grabbing the win at The Academy Awards for Best Documentary Short Film and Best Original Song respectively ♥️?
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) March 13, 2023
अजय देवगन ने ट्वीट करके बधाई दी है।
As it is often said, cinema speaks a universal language. Congratulations to the teams of #RRR and #TheElephantWhisperers for their #Oscar wins. It’s a proud ?? moment ?
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 13, 2023
मिशेल योह को एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।
एवरीवेयर एवरीवन ऑल एट वन्स ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता है। इस फिल्म ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में सात ऑस्कर जीते हैं।
भारत की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है। इस खुशी के मौके पर साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है।
#NaatuNaatu ON TOP OF THE WORLD !!! ?????
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 13, 2023
And THE OSCAR for the Best Original Song Goes To : Take a Bow .. @mmkeeravaani garu & @boselyricist @kaalabhairava7 @Rahulsipligunj #PremRakshith @tarak9999 @AlwaysRamCharan And the One & Only
@ssrajamouli ???#Oscars95
ब्रेंडन फ्रेजर ने बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर जीत लिया है। इस कैटेगरी में ऑस्टिन बटलर – एल्विस, कॉलिन फैरेल – द बंशीज ऑफ इनिशरिन, पॉल मेस्कल – आफ्टरसन, बिल निघी – लिविंग का नाम भी शामिल था।
ऑस्कर में'लाइफ मी अप' पर परफॉर्म किया। वहीं ऑस्कर के मंच पर टीम ने दिवंगत अभिनेता चैडविक बोसमैन को याद किया।
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर मिला है। इसका मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था।
ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन अवॉर्ड जीता। इस कैटेगरी में अवतार: द वे ऑफ वॉटर, बेबीलोन, एल्विस, द फेबेलमैन्स का नाम भी शामिल था।
यहां देखें नाटू-नाटू गाने पर परफोर्मेंस
Here's the energetic performance of "Naatu Naatu" from #RRR at the #Oscars. https://t.co/ndiKiHeOT5 pic.twitter.com/Lf2nP826c4
— Variety (@Variety) March 13, 2023
इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अर्जेंटीना 1985, क्लोज, ईओ और द क्वाइट गर्ल के बीच कांटे की टक्कर थी। यहां बाजी ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के हाथ लगी।
डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में भारत की तरफ से नॉमिनेट हुई द एलिफेंट व्हीस्पर्स ने बाजी मार ली है।
रूथ कार्टर ने ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन एकेडमी पुरस्कार जीता।
पादुकोण ऑस्कर अवॉर्ड्स के स्टेज पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने आरआरआर फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर आप नाटू-नाटू के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इसके बारे में जानने की जरूरत है।
इस कैटिगरी में ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिए रूथ कार्टर, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के लिए श्रीले कुराता, बेबीलोन के लिए मैरी जोफर्स, एल्विस के लिए कैथरीन मार्टिन और मिसेज हैरिस गोज टू पेरिस के लिए जेनी बेवन के बीच मुकाबला था। यह अवॉर्ड ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिए रूथ कार्टर को दिया गया है।
इस कैटिगरी में द व्हेल की टीम ने बाजी मारी है। मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर के लिए ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, द बैटमैन, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर, एल्विस और द व्हेल के बीच मुकाबला था।
इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, एल्विस, एम्पायर ऑफ लाइट, टार और बारदो, फाल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रूथ्स के बीच कांटे की टक्कर थी। इस कैटिगरी का अवॉर्ड ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने जीता।
The Oscar for Best Cinematography goes to James Friend for his work on 'All Quiet on the Western Front' @allquietmovie #Oscars95 pic.twitter.com/YvM6bbVWXi
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
नवलनी ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का पुरस्कार जीत लिया है। इस कैटेगरी में ऑल दैट ब्रीथ्स, ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड, फायर ऑफ लव, ए हाउस मेड ऑफ स्प्लिंटर्स का नाम भी शामिल था। जिसमें ऑल दैट ब्रीथ्स भारतीय फिल्म थी।
एन आयरिश गुडबाय ने लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीता है। ऑस्कर अवॉर्ड्स की इस कैटिगरी में एन आयरिश गुडबाय, इवालु, ले पुपिल, नाइट राइड और द रेड सूटकेट के बीच कांटे का मुकाबला था।
भारत में 95वें एकेडमी अवार्ड्स की शुरुआत में ही आरआरआर के गाने नाटू-नाटू का जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिला। होस्ट जिमी किमेल पहले अवॉर्ड को प्रजेंट करने के लिए स्टेज पर गेस्ट को इंवाइट कर ही रहे थे कि अचानक पीछे से कुछ डांसर्स नाटू-नाटू पर डांस करते हुए आए और जिमी को साथ ले गए।
#Oscar #RRR already getting it’s due in jimmy’s monologue pic.twitter.com/ENgiy7w3Tz
— Loy (@Loy_talk) March 13, 2023
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की जेमी ली कर्टिस ने जीता है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटिगरी में ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर की एंजेला बैसेट, द व्हेल की हॉन्ग चाऊ के अलावा द बंशीज ऑफ इनिशरिन की केरी कॉन्डन, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की जेमी ली कर्टिस और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की स्टेफनी सू के बीच कांटे की टक्कर थी।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के की ह्यू क्वान ने जीता है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटिगरी में द फैबलमैन्स के जूड हिरस्च, कॉजवे के ब्रायन टायरी हेनरी, द बंशीज ऑफ इनिशरिन के ब्रेंडन ग्लीसन, द बंशीज ऑफ इनिशरिन के बैरी कोघन और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के की ह्यू क्वान के बीच मुकाबला था।
लेडी गागा ऑस्कर 2023 के रेड कार्पेट पर पहुंच चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउट पहना हुआ था।
She made it! @ladygaga is on the carpet for #Oscars95 pic.twitter.com/IBPHA42SBa
— The Hollywood Reporter (@THR) March 12, 2023
नाटु-नाटु के सिंगर काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने रेड कार्पेट पर पहुंचकर अपनी तस्वीरें शेयर की। इस दौरान दोनों ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है। यह एक सपने जैसा लग रहा है। काला भैरव ने कहा कि 'हम यहां पहुंच पाए हैं। हम खुद को चिकोटी काट रहे हैं और यकीन दिला रहे हैं कि ये सब सच है।'
Best Original Song nominees Kaala Bhairava & Rahul Sipligunj and choreographer Prem Rakshith talk about performing “Naatu Naatu” from #RRR at tonight’s #Oscars pic.twitter.com/N661tGJISx
— The Hollywood Reporter (@THR) March 12, 2023