Oscars 2023 95th Academy Awards Winners Live Updates: ऑस्कर में भारत की ओर से तीन फिल्में अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थीं। जिसमें से एसएस राजामौली की RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीत लिया है। शॉर्ट डॉक्युमेंट्री ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ है ने भी ऑस्कर अपने नाम कर लिया है। ‘ऑल दैट ब्रीथ’ को नॉमिनेशनल जरूर मिला लेकिन यह फिल्म ऑस्कर जीतने से चूक गई। ऑस्कर 2023 भारत के लिए बेहद खास रहा, दीपिका पादुकोण ने अवॉर्ड प्रजेंट किया। यहां पढ़िए ऑस्कर से जुड़ी अपडेट्स।
यहां देखिए कार्तिक आर्यन का ट्वीट
यहां देखिए शाहरुख खान का ट्वीट
RRR को ऑस्कर मिलने पर महेश बाबू ने राजामौली, एम एम कीरवानी को बधाई दी है।
सौंदर्या शर्मा और निकिता दत्ता ने दी बधाई
RRR को ऑस्कर मिलने पर कंगना रनौत ने बधाई दी है।
गुनीत मोंगा को 'द एलिफैंट विस्पर्स' ऑस्कर जीतने के लिए रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा ने बधाई दी है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने RRR और 'द एलिफैंट विस्पर्स' को दी बधाई।
अजय देवगन ने ट्वीट करके बधाई दी है।
मिशेल योह को एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।
एवरीवेयर एवरीवन ऑल एट वन्स ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता है। इस फिल्म ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में सात ऑस्कर जीते हैं।
भारत की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है। इस खुशी के मौके पर साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है।
ब्रेंडन फ्रेजर ने बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर जीत लिया है। इस कैटेगरी में ऑस्टिन बटलर – एल्विस, कॉलिन फैरेल – द बंशीज ऑफ इनिशरिन, पॉल मेस्कल – आफ्टरसन, बिल निघी – लिविंग का नाम भी शामिल था।
ऑस्कर में'लाइफ मी अप' पर परफॉर्म किया। वहीं ऑस्कर के मंच पर टीम ने दिवंगत अभिनेता चैडविक बोसमैन को याद किया।
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर मिला है। इसका मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था।
ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन अवॉर्ड जीता। इस कैटेगरी में अवतार: द वे ऑफ वॉटर, बेबीलोन, एल्विस, द फेबेलमैन्स का नाम भी शामिल था।
इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अर्जेंटीना 1985, क्लोज, ईओ और द क्वाइट गर्ल के बीच कांटे की टक्कर थी। यहां बाजी ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के हाथ लगी।
डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में भारत की तरफ से नॉमिनेट हुई द एलिफेंट व्हीस्पर्स ने बाजी मार ली है।
रूथ कार्टर ने ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन एकेडमी पुरस्कार जीता।
पादुकोण ऑस्कर अवॉर्ड्स के स्टेज पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने आरआरआर फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर आप नाटू-नाटू के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इसके बारे में जानने की जरूरत है।
इस कैटिगरी में ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिए रूथ कार्टर, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के लिए श्रीले कुराता, बेबीलोन के लिए मैरी जोफर्स, एल्विस के लिए कैथरीन मार्टिन और मिसेज हैरिस गोज टू पेरिस के लिए जेनी बेवन के बीच मुकाबला था। यह अवॉर्ड ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिए रूथ कार्टर को दिया गया है।
इस कैटिगरी में द व्हेल की टीम ने बाजी मारी है। मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर के लिए ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, द बैटमैन, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर, एल्विस और द व्हेल के बीच मुकाबला था।
इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, एल्विस, एम्पायर ऑफ लाइट, टार और बारदो, फाल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रूथ्स के बीच कांटे की टक्कर थी। इस कैटिगरी का अवॉर्ड ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने जीता।
नवलनी ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का पुरस्कार जीत लिया है। इस कैटेगरी में ऑल दैट ब्रीथ्स, ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड, फायर ऑफ लव, ए हाउस मेड ऑफ स्प्लिंटर्स का नाम भी शामिल था। जिसमें ऑल दैट ब्रीथ्स भारतीय फिल्म थी।
एन आयरिश गुडबाय ने लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीता है। ऑस्कर अवॉर्ड्स की इस कैटिगरी में एन आयरिश गुडबाय, इवालु, ले पुपिल, नाइट राइड और द रेड सूटकेट के बीच कांटे का मुकाबला था।
भारत में 95वें एकेडमी अवार्ड्स की शुरुआत में ही आरआरआर के गाने नाटू-नाटू का जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिला। होस्ट जिमी किमेल पहले अवॉर्ड को प्रजेंट करने के लिए स्टेज पर गेस्ट को इंवाइट कर ही रहे थे कि अचानक पीछे से कुछ डांसर्स नाटू-नाटू पर डांस करते हुए आए और जिमी को साथ ले गए।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की जेमी ली कर्टिस ने जीता है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटिगरी में ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर की एंजेला बैसेट, द व्हेल की हॉन्ग चाऊ के अलावा द बंशीज ऑफ इनिशरिन की केरी कॉन्डन, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की जेमी ली कर्टिस और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की स्टेफनी सू के बीच कांटे की टक्कर थी।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के की ह्यू क्वान ने जीता है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटिगरी में द फैबलमैन्स के जूड हिरस्च, कॉजवे के ब्रायन टायरी हेनरी, द बंशीज ऑफ इनिशरिन के ब्रेंडन ग्लीसन, द बंशीज ऑफ इनिशरिन के बैरी कोघन और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के की ह्यू क्वान के बीच मुकाबला था।
लेडी गागा ऑस्कर 2023 के रेड कार्पेट पर पहुंच चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउट पहना हुआ था।
नाटु-नाटु के सिंगर काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने रेड कार्पेट पर पहुंचकर अपनी तस्वीरें शेयर की। इस दौरान दोनों ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है। यह एक सपने जैसा लग रहा है। काला भैरव ने कहा कि 'हम यहां पहुंच पाए हैं। हम खुद को चिकोटी काट रहे हैं और यकीन दिला रहे हैं कि ये सब सच है।'