Oru Adaar Love Movie Review and Rating: पिछले साल 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के मौके पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। यह वीडियो एक साउथ इंडियन फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर था-Oru Adaar Love। ठीक एक साल बाद अब ये फिल्म दर्शकों के सामने आ रही है। 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही Oru Adaar Love में नूरीन शरीफ, सैयद शाहजहां, रौशना अनी रॉय, रौशन अब्दुल रहूफ और प्रिया प्रकाश वारियर हैं। फिल्म में ये सभी कलाकार स्टूडेंट्स की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि स्टूडेंट्स की लाइफ के वो दिन बेहद खूबसूरत होते हैं, जिसमें पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ पहले प्यार की खुमारी और उसका असर भी होता है।
बता दें, कुछ वक्त पहले इस फिल्म टीजर से वायरल हुए वीडियो के जरिए इंटरनेट पर प्रिया प्रकाश वारियर ने तहलका मचा दिया था। इस वीडियो के बाद से ही प्रिया काफी मशहूर हो गई थीं और रातों-रात इंटरनेट संसेशन बन गई थीं। दरअसल, इस फिल्म से ज्यादातर कलाकार डेब्यू कर रहे हैं। रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म Oru Adaar Love के अब तक 3 गाने भी सामने आ चुके हैं। Thanananana Penne, Manikya Malaraya Poovi और Freak Penne Rap सॉन्ग साउथ इंडियन ऑडियंस को काफी पसंद आए हैं। ऐसे में इन गानों को यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूव्ज भी मिले हैं। अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘Oru Adaar Love’ को लिखा और डायरेक्ट Omar Lulu ने किया है। फिल्म में म्यूजिक शान रहमान और सिनेमेटोग्रॉफी सीनू सिद्धार्थ की है। Muzik247 इसका ऑफीशियल म्यूजिक पार्टनर है।
बता दें, शुरुआत में इस फिल्म के टीजर से एक सीन बहुत पॉपुलर हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर अपने कजरारे नैनों से गोली मारते हुए इशारा करती देखी गई थीं। वहीं फिल्म में प्रिया के साथ काम कर रहे अब्दुल इस वीडियो में उनकी इस अदा के कायल होते हुए दिखाए गए थे।

