Orry Summoned By Mumbai Police: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, मुंबई पुलिस ने उन्हें 252 करोड़ के ड्रग्स केस में समन भेजा है। ये समन एंटी-नारकोटिक्स सेल की तरफ से जारी किया गया है। बता दें कि अब उन्हें आज 20 नवंबर को सुबह 10 बजे एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट के सामने पूछताछ के लिए पेश होना है।

फिलहाल इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और न ही ओरी की तरफ से इसपर कोई रिएक्शन सामने आया है। बता दें कि ओरी इंडस्ट्री के फेमस नामों में से एक हैं। उनके बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘साफ टॉयलेट…’, शेफाली शाह ने होटल सुइट और वैनिटी वैन को बताया बेहद जरूरी

वैष्णों देवी में शराब पार्टी कर बटोरी थीं सुर्खियां

यह पहला मामला नहीं है, जब ओरी किसी ऐसे में मामले में हाईलाइट हुए हैं। इससे पहले जब वह अपने दोस्तों के साथ वैष्णों देवी गए थे, तो उन्होंने वहां पर होटल में शराब पार्टी की थी। उस समय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओरी समेत 7 से ज्यादा लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। अब एक बार फिर वह विवादों में घिर गए हैं और अब पुलिस ही पूछताछ के बाद खुलासा कर पाएगी कि क्या ओरी इस मामले में आरोपी हैं या नहीं।

कौन हैं ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी?

ओरी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर होने के साथ-साथ फिल्मी सितारों और स्टारकिड्स के बेहद करीबी दोस्तों में से एक हैं। वह अक्सर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी पार्टियों और सितारों के साथ पार्टी करते हुए, घूमते हुए नजर आते हैं। साथ ही उन्हें सारा अली खान, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है। ओरी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: भाई अरमान मलिक को देख फूट-फूटकर रोए अमाल, मां के आने पर फरहाना का हुआ बुरा हाल