सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं। इंटरनेट पर स्टार्स के साथ उनके फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को भी काफी पसंद आते हैं। हालांकि, अब उनका एक ऐसा क्लिप सामने आया है, जिसे देखने के बाद ‘बिग बॉस 15’ के कंटेस्टेंट रह चुके राजीव अदातिया भड़क गए हैं।
दरअसल, इस वीडियो में ओरी लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर और गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक के नाम का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो देखने के बाद राजीव ने भी सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया और ओरी की क्लास लगाई है। ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट का कहना है कि मैं हैरान हूं, मुझे ठेस भी पहुंची है और मुझे लगता है कि अनपढ़ लोग ऐसी बातें करते हैं।
यह भी पढ़ें: साउथ की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 3 साल बाद अब नेटफ्लिक्स पर कर रही है ट्रेंड, झन्नाटेदार क्लाइमैक्स देख हिल जाएगा दिमाग
ओरी ने उड़ाया सिंगर्स के नाम का मजाक
दरअसल, ओरी ने एक यूट्यूब व्लॉग शेयर किया, जिसमें वह गरबा नाइट्स का मजा उठाते हुए नजर आए। वहां फाल्गुनी पाठक भी शामिल थीं। इस दौरान उन्होंने सिंगर को ‘फाल्गुनी पीकॉक’ बुलाकर उनके नाम का मजाक उड़ाया। ओरी ने कहा कि ‘फाल्गुनी पीकॉक’ स्टेज पर गा रही हैं। वह यहीं नहीं रुकते, इसके आगे उन्होंने लता मंगेशकर के नाम का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ‘लता मंगेश्वरी’ गरबा की क्वीन थीं।
अब इस वीडियो को शेयर करते हुए राजीव ने कहा, “मैं शॉक्ड हूं, मुझे ठेस भी पहुंची है और मुझे लगता है कि अनपढ़ लोग ही ऐसी बातें करते हैं। ये बात सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा। लता जी मेरे लिए मेरा परिवार का हिस्सा थीं, वो मेरी लिए गॉड-मदर थीं। उन्होंने मुझे अपने बेटे जैसा माना, उन्हें लता मंगेश्वरी बुलाना, लास्ट में उनका वो वीडियो लगाना कि ऐसा नहीं है। फाल्गुनी पाठक को ‘फाल्गुनी पीकॉक’ बुलाना… ये फनी नहीं है।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “लता मंगेशकर भारत रत्न हैं, जिसे पाने के लिए आपको उस स्तर पर पहुंचना पड़ता है। दूसरी बात लता मंगेशकर इंडिया की पहली सिंगर हैं, जो लंदन के रॉयल एल्बर्ट हॉल में गई थीं और उन्होंने सभी इंडियन सिंगर्स के लिए विदेश में कॉन्सर्ट करने के रास्ते खोले। वह एकलौती सिंगर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा गाने गाए हैं।”
दोनों हमारी देश की लेजेंड्स
लास्ट में राजीव ने ओरी को लताड़ लगाते हुए कहा कि ये सब फनी नहीं है। लता मंगेशकर और फाल्गुनी पाठक दोनों लेजेंड्स हैं। उन्होंने उस मुकाम पर आने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है। राजीव ने यह भी कहा कि मैं सभी से कहता हूं कि अपने बच्चों पढ़ाए कि ये लेजेंड्स कौन हैं। सभी को उनके बारे में पता होना चाहिए।
‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ लाइक्स और व्यूज पाने के लिए ऐसा करते हैं। कॉमेडी और किसी को नीचा दिखाने के बीच एक बारीक लाइन होती है, जो हर किसी को समझनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में जीशान कादरी ने पलटा गेम, तान्या मित्तल के ही खिलाफ हुए राइटर