ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी बॉलीवुड डीवाज के बेस्ट फ्रेंड कहलाते हैं। वह जान्हवी कपूर, सारा अली खान से लेकर पलक तिवारी तक के साथ नजर आ चुके हैं। अपनी एक पार्टी में ओरी ने पलक को बुलाया था और अब दोनों की पर्सनल चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें पलक,ओरी से माफी मांग रही हैं।

ओरी ने नए साल की पार्टी की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिनमें वह कई सितारों के साथ नजर आ रहे हैं। इसी बीच उनकी इंस्टग्राम स्टोरी का ये स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। जिसमें ओरी किसी बात को लेकर पलक से नाराज नजर आ रहे हैं और वह उन्हें सॉरी बोल रही हैं।

दोनों की बातचीत का जो स्क्रीनशॉट सामने आया है, उसमें पलक ने लिखा है, “ओरी, मैं पलक। अगर ये माफी है जो तुम चाहते हो।” इसके रिप्लाई में ओरी ने उन्हें मिडल फिंगर का इमोजी भेजा। इसके बाद पलक ने लिखा, “सारा के लिए जो इज्जत है, उसके लिए सॉरी बोल रही हूं।” ओरी ने लिखा,”नहीं बेब, आप आत्मसम्मान के लिए माफी मांगो, क्योंकि आपको नहीं पता कि बात कैसे करनी है।” इसके बाद पलक ने लिखा,”मैंने अपनी तरफ से माफी मांग ली।”

ओरी ने न केवल अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये स्क्रीनशॉट शेयर किया, बल्कि पलक तिवारी को टैग भी किया। ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसपर लोग अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं। तमाम यूजर्स ने सवाल किया कि क्या ओरी सुहाना , खुशी या जान्हवी की चैट का स्क्रीनशॉट भी इस तरह शेयर करते?” वहीं कुछ ने इस बात पर चिंता जताई कि आखिर ओरी, पलक और सारा के बीच हुआ क्या?

आपको बता दें कि पलक तिवारी को लेकर खबर है कि वह सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में दोनों को एक साथ न्यू ईयर पार्टी में जाते भी देखा गया।

इसके अलावा बता दें कि ओरी इन दिनों एक्टर्स के साथ अपने विवाद को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले भी उन्होंने श्रुति हासन को रूड बताया था। सोशल मीडिया पर ओरी ने आस्क मी एनिथिंग सेशन में श्रुति हासन को लेकर कहा था कि वह उनके साथ काफी रूड थीं। इतना ही नहीं ओरी के बयान से श्रुति की शादी तक की खबरें फैलने लगी थीं।