Operation Sindoor Updates Celebs Reaction: भारत के ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाया गया है, जिसके बाद भारत में कई जगहों पर ब्लैकआउट कर दिया गया है। पंजाब के अमृतसर, राजस्थान के जैसलमेर, जालंधर, पठानकोट और बीकानेर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी ब्लैकआउट जारी कर दिया गया। वहीं, पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने ध्वस्त कर दिया है। इसी बीच अब बॉलीवुड सेलेब्स भी इस हमले पर रिएक्शन दे रहे हैं। कंगना रनौत से लेकर टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा- ‘हम देश के साथ खड़े हैं।’
जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान के हमले से बचाव किया और उनकी मिसाइलों को ध्वस्त किया। उसे लेकर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है और इसके जरिए उन्होंने भारत की सेना को सैल्यूट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘राष्ट्र के रियल हीरो को सैल्यूट करते हूं। हमारे जवानों, जो मजबूती के साथ खड़े रहते हैं। निडरता के साथ हमारे सुरक्षा करते हैं। इंडियन आर्मी जिंदाबाद। भारत माता की जय। जय हिंद।’
पाकिस्तान के हमले के बाद अनुपम खेर ने जम्मू से भाई के साथ ही वहां का हाल चाल लिया। उन्होंने अपनी एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘जैसे ही मुझे जम्मू में हमले की जानकारी मिली तो मैंने भाई का हाल चाल जानने के लिए फोन किया तो उसने कहा, भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी है।हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है।आप टेंशन मत लो।वैसे भी कोई भी मिसाइल हम ज़मीन पर नहीं लगने दे रहे।” जय माता की! भारत माता की जय!’
My cousin brother #SunilKher sent this video from his home in Jammu. I called immediately and asked him if he and his family are ok? He laughed a little proudly and said, भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी है।हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है।आप टेंशन मत… pic.twitter.com/fv8UmCILC0
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 8, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर को निशाना बनाया। ड्रोन से मिसाइलें दागीं, जिसमें से भारत ने 8 मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया। ऐसे में अब कंगना रनौत ने जम्मू के लोगों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हिम्मत बनाएं रखें।’
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने पाकिस्तान के हमले पर रिएक्शन दिया गया और उन्होंने भारत का हौंसला बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘जय महाकाल, जय कामाख्या…अधर्मियों का विनाश हो।’
राइटर कुमार विश्वास ने पाकिस्तान के हमले को लेकर संस्कृत में पोस्ट किया। उन्होंने पाकिस्तान के एफ-16 को ध्वस्त की खबर की फोटो शेयर कर लिखा, ‘ आकाशे शत्रुन् जहि नभः स्पृशं दीप्तम् ।’
आकाशे शत्रुन् जहि
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 8, 2025
नभः स्पृशं दीप्तम् ????? https://t.co/cfwPB9Hl7c
पाकिस्तान के हमले और भारत के जवाब को देखकर रणवीर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘राह चलते को हम छेड़ते नहीं। लेकिन, अगर कोई हमें छेड़े तो उसे हम छोड़ते नहीं।’
पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों को लेकर टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने एक्स पर पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, ‘बहुत हो गया। मोदी जी इन्हें पूरी तरह से खत्म कर दो।’
ENOUGH IS ENOUGH
— Rupali Ganguly (@TheRupali) May 8, 2025
Modiji, Destroy Them Completely ?#IndianArmy #IndiaPakistanWar #Jammu
पाकिस्तान के हमले के बाद टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक की ओर से रिएक्शन दिया गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘देश से बड़ा कुछ नहीं है। धर्म-भाषा के भी कोई मायने नहीं हैं। हम देश के साथ खड़े हैं।’