Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी है। भारत ने पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है। रक्षा मंत्रालय ने खुद इस बात की जानकारी शेयर की है।
इस मामले पर भारतीय सेलिब्रिटीज ट्वीट्स कर रहे हैं और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। हालांकि पाकिस्तानी इस ऑपरेशन पर बौखलाए हैं और उल्टे सीधे कमेंट्स कर रहे हैं। मगर टीवी की गोपी बहू ऐसे ट्रोल्स से निपटना खूब जानती हैं।
‘साथ निभाना साथिया’ फेम टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी ट्वीट किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”ऑपरेशन सिंदूर” इसके साथ ही उन्होंने भारत के झंडे का इमोजी लगाया है।
इसका जवाब देते हुए एक पाकिस्तानी यूजर मोमिन मुख्तार ने लिखा- सिंदूर हो गया, अब ऑपरेशन सुहागरात का वेट करो।
देवोलीना ने जवाब देते हुए लिखा- फिलहाल सुहाग रात के बारे में मत सोचिए मोमिन मिया… कलमा पढ़िए।
जिसका जवाब देते हुए एक पाकिस्तानी यूजर सोहेल बैग ने लिखा, ‘हम तो कलमा पढ़ लेंगे तुम पाकिस्तानियों के साथ हनीमून की तैयारी करो।’
इस घटिया ट्वीट पर देवोलीना का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘लगता है अम्मी जान से काफी ट्रेनिंग मिली है।’

पाकिस्तान की एक वकील आएशा इजाज़ खान ने जब ट्वीट करके लिखा,
डियर वर्ल्ड,
याद रखाना- इंडिया ने ये शुरू किया!
इसका जवाब भी देवोलीना ने कमेंट करके दिया है। देवोलीना ने लिखा,
डियर वर्ल्ड,
याद रखना- भारत जवाबी हमला कर रहा है और एक स्पष्ट उदाहरण पेश कर रहा है कि- “आतंकवाद को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
ऑपरेशन सिंदूर भारत ने 6 मई 2025 की आधी रात को किया गया एक सर्जिकल एयर स्ट्राइक ऑपरेशन है, जिसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया।
क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर?
ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब है। उस आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी।
भारत सरकार ने क्या कहा?
भारत सरकार ने बयान जारी करते हुए बताया कि यह हमला सिर्फ आतंकवादी ठिकानों पर हुआ है, पाकिस्तान की सेना पर हमला नहीं हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने भी इसे “संयमित और रणनीतिक” कार्रवाई कहा है।
‘मोदी को बता देना, मोदी ने बता दिया’, Operation Sindoor के बाद सामने आया मनोज तिवारी का रिएक्शन