Kareena Kapoor:  करीना कपूर सैफ अली खान से पहले शाहिद कपूर को डेट कर चुकी हैं। लेकिन एक और शख्स थे जिन्हें करीना कपूर डेट करना चाहती थीं। करीना कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह राहुल गांधी को डेट करना चाहती हैं। दरअसल, सिमी ग्रेवाल के चैट शो में करीना ने इस बात का खुलासा किया था। इस दौरान करीना से सवाल पूछा जाता है कि अगर आपको इजाजत दी जाए कि दुनिया में आपको किसी एक आदमी को पकड़ कर डेट करना है तो वह कौन होगा?

इस पर करीना कपूर जवाब देती हैं, ‘क्या मुझे ये बोलना चाहिए, अगर मैं बोलती हूं तो मुझे पता नहीं। लेकिन हां मैं कॉन्ट्रोवर्सी से नहीं डरती। राहुल गांधी। मैं उन्हें जानना चाहूंगी। मैं मैग्जीन्स में उनकी तस्वीरें देखती हूं तो खो जाती हूं। मैं सोचती हूं कि इनके साथ मेरी क्या कॉन्वर्जेशन्स होंगी। मैं फिल्मी फैमिली से आती हूं और वह पॉलिटिकल फैमिली से आते हैं। तो मुझे लगता है कि हमारी कॉन्वर्जेशन बड़ी ही इंट्रस्टिंग होगी।’

साल 2009 में करीना ने कैच को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपने इस स्टेटमेंट को पूरी तरह से बदल दिया था। करीना ने कहा था- ‘यह बहुत ही पुराना है। मैंने ये इसलिए कहा था क्योंकि हमारे सरनेम बहुत पॉपुलर हैं। तो एक दिन मैं उन्हें होस्ट करूंगी और मैं उन्हें पीएम के तौर पर देखना चाहती हूं। लेकिन डेट तो बिलकुल नहीं करना चाहती।’

शादीशुदा आदमी संग अफेयर को लेकर करीना कपूर ने कहा था- ‘प्लीज मुझे ब्रेक लेने दीजिए। मैं ना ही शादीशुदा आदमी के लिए पागल हूं और न ही मेरा किसी से अफेयर है। शादीशुदा आदमी मेरे करियर के लिए हानिकारक हो सकता है।’

बता दें, शाहिद कपूर से ब्रेक अप के कुछ समय बाद करीना कपूर ने अपनी फिल्म ‘टशन’ को-स्टार सैफ अली खान के साथ ब्याह रचा लिया था। करीना कपूर ने सैफ अली खान से साल 2012 में 16 अक्टूबर को शादी कर ली थी। सैफ-करीना को प्यारा सा बेटा है- तैमूर अली खान।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)