बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के प्रशंसक आज दुनियाभर में हैं। शायद ही इंडस्ट्री में किसी में इतनी हिम्मत हो कि वो अमिताभ की एक्टिंग के बारे में या उनकी फिल्मों के बारे में सवाल खड़े कर सके। लेकिन अमिताभ की पत्नी और बीते ज़माने की एक्ट्रेस जया बच्चन एक बार अमिताभ की फिल्म की स्क्रीनिंग बीच में छोड़कर जा चुकी हैं। दरअसल जया बच्चन निजी जिंदगी में काफी साफ बात करना पसंद करती हैं। वो किसी भी बात पर अपने खुले विचार रखने में विश्वास रखती हैं। फिर चाहे वो कोई बाहरी व्यक्ति को या खुद उनके पति मेगा स्टार अमिताभ बच्चन हों।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पुराने इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन इस बात का खुलासा कर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि साल 1997 में आई उनकी फिल्म ‘मृत्युदाता’ स्क्रीनिंग जया बच्चन बीच में ही छोड़कर चली आई थीं। बिग बी के मुताबिक उन्होंने जया बच्चन से कहा था कि अगर वो उनकी इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर आखिरी तक रुकेंगी तो ही वो मानेंगे की जया उनके लिये ईमानदार हैं। लेकिन जया बच्चन ने ऐसा नहीं किया और वो फिल्म को बीच में ही छोड़कर चली गईं।

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन को अपने तीखे तेवरों के लिए जाना जाता है। वो अक्सर उनके साथ फोटो खिंचवाने आने वाले फैंस और पत्रकारों को बगैर इजाज़त फोटो लेने पर क्लास लगाते हुए नज़र आती हैं। खास बात ये है कि जया बच्चन न सिर्फ बॉलीवुड में सफलता हासिल कर चुकी हैं। बल्कि वो एक सफल राजनेता भी हैं। इस वक्त वो समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा की सदस्य हैं।

बता दें हाल ही में अमिताभ बच्चन और उनका परिवार कोरोनावायरस की चपेट में आ गया था। जिसके बाद अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इसके अलावा उनकी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक की बेटी अराध्या को घर पर ही क्वरंटाइन किया गया है। हालांकि परिवार में जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। ताज़ा जानकारी के मुताबिक फिलहाल बिग बी और उनके परिवार की तबीयत स्थिर बनी हुई है। हर घंटे डॉक्टर्स उनकी जांच करने में लगे हैं।