बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रहे थे। उनका दावा था कि इस बार सीएम योगी की हार होने वाली है। उन्होंने योगी की जीत पर हमेशा के लिए भारत छोड़ने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी को कहा था कि यदि वो चुनाव हारते हैं तो उन्हें नेपाल चले जाना चाहिए। इतना ही नहीं केआरके ने आज सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर भी ट्वीट कर सीएम योगी को याद दिलाया कि आज उनका आखिरी दिन है।
केआरके लगातार सीएम योगी को परिणाम के दिन गिनवा रहे थे। लेकिन अब जब यूपी चुनाव के रुझान आने लगे है, तो केआरके ने ट्वीट कर सीएम योगी समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी है। जिसके बाद ट्विटर पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे हैं।
केआरके ने दी बधाई तो लोगों ने कहा भविष्यवाणी का क्या हुआ: केआरके ने लिखा, ” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी को उत्तर प्रदेश में दोबारा जीत हासिल करने के लिए बधाई।” उनके ट्वीट करते ही लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया।
संतोष यादव नाम के यूजर ने लिखा, ”वापस मत आना इंडिया कभी।” डॉ. प्रतीक जैन ने केआरके का आज सुबह का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ”लुट गया रे फैजल।” बता दें कि केआरके ने इस ट्वीट में लिखा था, ”गुड मॉर्निंग योगी जी। की हाल बा, आज आपका आखिरी दिन है,सोचा याद दिला दूं।”
अनुराग वर्धन सिंह ने लिखा, ”क्या कहना चाहोगे अब, देशद्रोही फिल्म के हीरो।” रोनक ओसवाल ने लिखा,”क्यों क्या हुआ। आपने कहा था बाय-बाय योगी जी।” मनीष ने लिखा, ”अब नहीं कहोगे कि ईवीएम में गड़बड़ है।” प्रिया ने लिखा, ”आपकी भविष्यवाणी का क्या हुआ। भविष्यवाणी करने से पहले सोचा करो।”
अंधभक्त नाम के यूजर ने योगी के जीतने पर भारत छोड़ने वाला ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ”याद है या भूल गए।” शुभम कौशल ने लिखा, ”अरे भईया, आपका बाय-बाय योगी जी से वेलकम योगी जी तक का सफर बहुत बढ़िया लगा।” अकरम अली ने लिखा, ”अब आओगे इंडिया में? आपका एग्जिट पोल देख कर कुछ टाइम के लिए विश्वास हो गया था।”