शो ‘डांस दीवाने 3’ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें शो के होस्ट राघव जुयाल एक कंटेस्टेंट की तारीफ करते नजर आए। लेकिन अंजाने में कुछ ऐसा कह गए जो उन्हें अब भारी पड़ रहा है। दरअसल, असम की एक कंटेस्टेंट को लेकर डांसर और होस्ट राघव जुयाल ने अंजाने में एक विवादित बयान दे डाला, जिसके बाद अब उनपर नस्लवाद का आरोप लग रहा है।
राघव का ये क्लिप असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी देखा जिसके बाद उनका भी रिएक्शन सामने आया। असम के सीएम राघव के इस कमेंट पर काफी नाराज दिखाई दिए। ऐसे में उन्होंने भी ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने राघव के इस कमेंट की निंदा की।
दरअसल, राघव ने मजाकिया अंदाज में कंटेस्टेंट गुंजन सक्सेना को लेकर एक मजाक किया। इस दौरान उन्होंने ‘मोमो’ शब्द का प्रयोग किया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद राघव को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि “नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को मजाकिया अंदाज में ‘चाइनीज’ कह कर बुलाना बहुत गलत है”। मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने भी इसे शर्मनाक करार दिया है।
असम के सीएम ने जब राघव की इस क्लिप को देखा था तो उन्होंने पोस्ट कर कहा- ‘मेरे संज्ञान में आया है कि एक पॉपुलर रिएलिटी शो के होस्ट ने गुवाहाटी के एक कंटेस्टेंट के लिए नस्लवादी शब्दों का इस्तेमाल किया है। यह बेहद शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है। जातिवाद का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है और हम सभी को इसकी स्पष्ट रूप से निंदा करनी चाहिए।’
ऐसे में मामले पर राघव जुयाल ने अब अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने एक वीडियो बना कर माफी मांगते हुए कहा है कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। बच्ची के अंदाज में ही मजाकिया अंदाज में वो सब कहा गया था।’
राघव ने अपने वीडियो में कहा- ‘मेरा एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मुझे ट्रोल किया जा रहा है। मुझे रेसिस्ट कहा जा रहा है। पूरे शो में से एक छोटी सी क्लिप निकाल कर मुझे ऐसे जज करना ठीक नहीं है। मुझे हेट कमेंट मिल रहे हैं। मैं इस बारे में कुछ कहना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि आप पूरे शो को देखिए और फिर कहिए। ये मेरी मेंटल हेल्थ के लिए भी ठीक नहीं है।’
राघव ने सफाई पेश करते हुए वीड्यो में आगे कहा- ‘असल में शो की कंटेस्टेंट गुंजन को पूछा गया था कि डांस के अलावा उनकी हॉबी क्या है? इस पर बच्ची ने कहा था कि उसे चाइनीज मेंबात करना बहुत पसंद है। मेरे अंदर ये टैलेंट है। तो वह जिबरीश चाइनीज में बोलती है। तो उसी के अंदाज में मैंने उसे स्टेज पर बुलाया।’
इस वीडियो में राघव ने कहा कि उनके ढेरों दोस्त नॉर्थ ईस्ट से हैं ऐसे में वह ऐसा कुछ कह ही नहीं सकते जिससे कि उनके किसी करीबी को भी दिल पर लगे। फिर भी मेरी बातों से अगर किसी को ठेस पहुंचती है तो मैं इसके लिए उनसे माफी मांगना चाहता हूं।