इस महीने की 16 तारीख को आप देश भर के 4000 से ज्यादा थियेटर में अपनी पसंदीदा फिल्म महज 75 रुपये में देख सकेंगे। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने 16 सितंबर (शुक्रवार) यानी ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ के लिए इस खास ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर में PVR, INOX, Cinepolis जैसे देश के तमाम नामी पल्टीप्लेक्स शामिल हैं।

एसोसिएशन के मुताबिक, कोरोना जैसी महामारी के चलते थियेटर कई महीने बंद रहे। अब दोबारा खुल गए हैं और इसी को सेलिब्रेट करने के मकसद यह ऑफर लाया गया। इसका एक और मकसद सिने प्रेमियों को धन्यवाद कहना भी है।

आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिका के तमाम सिनेमाघरों ने इसी तरह के ऑफर की घोषणा की थी और कहा था कि वे 3  सितंबर यानी अपने ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ के मौके पर महज 3 डॉलर का मूवी टिकट पेश करेंगे।  इसी के बाद भारत के मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने ऐसा ऐलान किया है। हालांकि अभी पीवीआर, आइनॉक्स जैसे मल्टीप्लेक्स की वेबसाइट पर ऐसे किसी ऑफर की जानकारी नहीं है।

थियेटर से डायरेक्टर खरीदने पर ही 75 रुपये का टिकट

एसोसिएशन के मुताबिक 16 सितंबर को अगर आप मल्टीप्लेक्स के टिकट काउंटर से सीधे टिकट खरीदते हैं तभी यह आपको 75 रुपये में मिलेगा। बुक माई शो या ऐसे किसी ऐप या थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से टिकट खरीदने पर आपको ज्यादा पैसे भी चुकाने पड़ सकते हैं। आपको बता दें कि 75 रुपये में आप उस दिन थियेटर में लगी कोई भी फिल्म देख सकेंगे। भाषा वगैरह की बाध्यता नहीं है।

बायकॉट ट्रेंड से परेशान हैं मल्टीप्लेक्स

इन दिनों खासकर बॉलीवुड फिल्मों के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड चल रहा है। इसका असर फिल्मों पर साफ दिख रहा है। हाल ही में आई आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, अक्षय कुमार की ‘रक्षा-बंधन’ और विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ जैसी भारी-भरकम बजट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाईं और बुरी तरह पिट गईं। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स पर भी इसका असर पड़ा है। 75 रुपये में टिकट की घोषणा को एक तरीके से दर्शकों को थियेटर तक लाने की कवायद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।