रिपब्लिक भारत के डिबेट शो ‘पूछता है भारत’ में पैनलिस्ट के बीच अक्सर तकरार होती रहती है। बीती रात ‘पूछता है भारत’ के शो में रिटायर्ड मेजर गौरव आर्या ने पाकिस्तान के पैनलिस्ट इंजीनियर इफ्तिखार चौधरी से पूछा, ‘आप सैलून चलाते हैं क्या?’
रिटायर्ड मेजर गौरव आर्या ने पाकिस्तानी पैनलिस्ट से कहा, ‘आपने बोला अभिनंदन ने मूंछ कटाई, ठीक है साहब मूंछ कटाई। अब एक बात बताइए अयाज सादिक नाम का एक पाकिस्तानी सांसद है। अयाज सादिक ने बयान दिया जनरल बाजवा के पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीना था और आपका विदेश मंत्री कुरैशी बड़बड़ा रहा था। उसके बारे में जरा बोलिए। मूंछे कटा दीं, आप क्या सैलून चलाते हैं? बच्चों वाली बात मत करो, अयाज सादिक के बयान पर कमेंट कीजिए।’
गौरव आर्या आगे बोले, ‘आपके सांसद अयाज सादिक ने बोला कि आपके आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे। उसके माथे पर पसीना था और शाह महमूद कुरैशी ने हाथ जोड़कर बोला कि 9 बजे इंडिया अटैक कर देगा, अभिनंदन को छोड़ दो। 9 बजे इंडिया अटैक कर देगा इसलिए अभिनंदन को छोड़ा। उनको नीले रंग का कोट पहनाकर वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आए थे।’
इसके अलावा डिबेट में मौजूद तीन पाकिस्तानी पैनलिस्टों से गौरव आर्या ने कहा, ‘आपने अभी हाफिज सईद को 10 साल की जेल की सजा सुनाई है। किस खुशी में सुनाई है ये बता दीजिए। ये सजा सुनाई है इसका मतलब पाकिस्तानी नेशनल है, पाकिस्तान में है इसलिए तो पकड़कर उसको जेल में डाला है। अमेरिका का तो रहने वाला नहीं है, पाकिस्तानी है वो। अब आप यह बताइए आपने किस जुर्म में हाफिज सईद को जेल में डाला है?’
हाफिज सईद को जेल में डालने पर भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पाकिस्तानी पैनलिस्ट राजा फैसल से कहा, ‘परवेज मुशर्रफ और इमरान खान दोनों मान चुके हैं कि आईएसआई और आर्मी द्वारा आप आतंकवाद की ट्रेनिंग देते हैं। जब एफएटीएफ की ब्लैकलिस्टिंग की तलवार आपकी गर्दन पर लटकी हो तो आप 80 नाम ले आते हैं, नोटिफाई करते हैं कि हमारे पास ये आतंकवादी हैं। जब पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपकी ब्लैकलिस्टिंग होने की तैयारी हो गई, तो पाक ने दुनिया को दिखाने के लिए आतंकी हाफिज सईद को 10 साल के लिए जेल भेज दिया।’