बॉलीवुड अभिनेता आमिर (Aamir Khan) खान ने हाल ही में अपने प्रोडक्शंस कंपनी के कार्यालय में कलश पूजा करते हुए नजर आई थी। सोशल मीडिया (Social Media)पर काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद आमिर खान को काफी ट्रोल भी किया गया था।
वहीं हाल ही में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे। शाहरुख की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब इस पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘किसी की भावना को आहत ना करें’- नरोत्तम मिश्रा
दरअसल एक इवेंट के दौरान जब नरोत्तम मिश्रा से इन दोनों मामलों पर सवाल किया तब नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘समाज अब जागरूक हो गया है। अगर वो अब इसे समझ गए हैं, तो ये अच्छा है। हर किसी को अपने विश्वास और आस्था के अनुसार पूजा करने का अधिकार है। कोई किसी भी भगवान की पूजा कर सकता है लेकिन सिर्फ दूसरों की आस्था को ठेस ना पहुंचाएं। बस इतनी सी बात है।’
आमिर खान पर पहले भी भड़क चुके हैं गृह मंत्री
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब नरोत्तम मिश्रा ने बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर कुछ बोला है। इससे पहले भी वह आमिर खान और कियारा आडवाणी के एक बैंक विज्ञापन पर आपत्ति जता चुके हैं। विज्ञापन में खान और आडवाणी को नवविवाहित जोड़े के रूप में अपनी शादी से लौटते हुए दिखाया गया था और चर्चा की गई कि दोनों बिदाई के दौरान नहीं रोए थे।
विज्ञापन में आगे दिखाया गया कि जोड़ा दुल्हन के घर पहुंचता है और दूल्हा दुल्हन के घर में पहला कदम रखता है, जो परंपारिक प्रथा के विपरीत था। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि भारतीय परंपरा, रीति-रिवाजों और देवी-देवताओं के बारे में ऐसी बातें खासकर आमिर खान से आती रहती हैं। मेरा मानना है कि उन्हें किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं है।