Omi Vaidya: साल 2009 में आई फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (3 Idiots) के साइलेंसर, ओमी वैद्य का लुक अब बिल्कुल बदल गया है। 13 साल बाद उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो गया है। फिल्म में ओमी ने चतुर रामलिंगम का किरदार निभाया था, जिसे सब चतुर कहते थे।
फिल्म में वह एक पढ़ाकू दिए गए थे, जो दिखने में काफी साधारण था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह रियल लाइफ में काफी हैंडसम हैं। ओमी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं।
फिल्म में आम इंसान की तरह दिखने वाले ओमी अमेरिका में पले-बड़े हैं। उनका जन्म अमेरिका के कैलिफोर्निया यूका वैली में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई वहीं रहकर की। इसके बाद वह भारत आए और यहीं बस गए। उन्होंने ‘थ्री इडियट्स’ में चतुर का रोल किया और वह दर्शकों के बीच मशहूर हो गए। फिल्म में उनके बोलने का तरीका से लेकर उनके डायलॉग आज भी लोगों को याद है।
हम आपको फिल्म की तरह रियल लाइफ में ओमी बिल्कुल भी नहीं हैं। वह काफी स्टाइलिश हैं और लाइफ को खुलकर जीते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में हाथ में फीफी वर्ल्ड कप लिए वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा,”2022 विश्व कप सेमी-फाइनल के दौरान अर्जेंटीना की मेरी यात्रा।”
ओमी ने अपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। किसी में वह सिर पर पगड़ी पहने दिख रहे हैं तो किसी में वह साधू के कपड़ों में हैं। उनके फैंस उन्हें अलग-अलग अवतार में देखना काफी पसंद करते हैं। ओमी की एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें वह लाइट पिंक ब्लेजर और जींस पहने पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर में ओमी काफी डैशिंग लग रहे हैं।
बता दें कि ओमी वैद्द ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी। वह पहले इंग्लिश फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करते थे। उन्हें पहली बार साल 2009 में हिंदी फिल्म करने का मौका मिला और उन्होंने ‘थ्री इडियट्स’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। इस फिल्म के बाद वह ‘देसी बॉयज’, ‘जोड़ी ब्रेकर्स’, ‘मिरर गेम’ आदि में नजर आए।
