बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही लोग इसमें एक्टर के भोलेशंकर वाले लुक को लेकर इसका विरोध कर रहे हैं। फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच मूवी के टीजर का ऐलान किया गया है कि इसे 11 जुलाई को थिएटर में ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ के साथ थिएटर में रिलीज किया जाएगा। अब सबकी नजर इस पर ही टिकी हुई है कि कहीं फिर से हिंदू धर्म और उनके देवी देवताओं का मजाक उड़ाया जाए। इसके टीजर वीडियो का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अक्षय ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है।
फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ के टीजर वीडियो को 11 जुलाई को जारी किया जाएगा। इसी बीच फिल्म से एक्टर का नया लुक वायरल हो रहा है। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिला रहा है कि एक्टर लंबे बाल और जटाधारी नजर आ रहे हैं। इसमें उनका लुक देख फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है। कुछ कमेंट्स में देख सकते हैं कि लोग एक्टर को हिदायत दे रहे हैं कि फिर हिंदू धर्म और उनके देवी-देवताओं का मजाक ना उड़ाएं।
अक्षय के वीडियो पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
अक्षय के वीडियो में हर-हर महादेव के नारे लग रहे हैं। खिलाड़ी कुमार का भोलेशंकर वाला अवतार भी कमाल का लग रहा है। ऐसे में अब अगर उनके वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘अक्षय जी उम्मीज है कि फिल्म हिंदुओं और उनके धर्म का मजाक नहीं उड़ाएगी।’ दूसरे ने लिखा, ‘कम से कम सनातन धर्म का मजाक मत बनाना।’ तीसरे ने लिखा, ‘अनुरोध है, धर्म के खिलाफ मत जाना।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘धर्म का मजाक नहीं उड़ना चाहिए।’ वहीं, कुछ ने हर-हर महादेव के कमेंट्स किए और फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दिखाई है।
हिंदू महासभा ने जताई आपत्ति
अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ रिलीज से पहले ही विवादों में है। इसके पोस्टर को देखकर हिंदू महासभा की ओर से आपत्ति जताई गई है। इसके पोस्टर पर आखिल भारतीय हिंदू महासभा ने कई सवाल उठाए हैं साथ अक्षय के भोलेशंकर वाले अवतार पर भी सवाल खड़े किए हैं। वो इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं।