OMG 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर तमाम विवाद हुए। इसके लिए फिल्म को रिवीजन कमेटी को भेजा गया था। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म में 27 कट लगाने के आदेश के बाद फिल्म के ट्रेलर को यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है।

मेकर्स ने अब सीबीएफसी के निर्देशों के अनुसार ट्रेलर की शुरुआत में बदलाव किया है। अब इसे वॉयसओवर के साथ चलाया जाएगा। अक्षय कुमार, जो पहले फिल्म में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे थे, अब भगवान के दूत की भूमिका निभाएंगे।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से न्यूडिटी वाले सीन को हटा दिया गया है। फिल्म में नागा साधुओं वाले कुछ सीन लिए गए थे, जिनपर कट लगाया गया है। प्रोमो में अक्षय कुमार को ध्यान पर बैठे और स्नान करते हुए दिखाया गया था, इसे भी बदल दिया गया है। कुछ सीन ऐसे भी थे जिसमें उन्हें नशे में दिखाया गया था, उसे भी बदल दिया है।

एक मंदिर में की जा रही घोषणा के संवाद में महिलाओं का जिक्र करते हुए एक ऑडियो कट किया गया है, जिसमें कहा गया था ‘महिलाएं नहीं देख सकतीं’। इसकी जगह ‘ओ लाल शर्ट वाले भैया, बाबा का ध्यान करते रहे’ हो गया है। स्कूल का नाम बदलकर ‘सवोदय’ कर दिया गया। फिर ‘वहां मदिरा चढ़े है’ संवाद को संशोधित किया गया और शराब के संदर्भ को हटा दिया गया। इनके अलावा हाई कोर्ट से संबंधित एक संवाद को अश्लील और अपमानजनक मानते हुए हटा दिया गया। इस डायलॉग में विजुअल्स भी हटा दिए गए हैं।

फिल्म में मूड एक्स कंडोम का पोस्टर दिखाया गया था, उसे भी हटाया गया है। चूहे मारने वाली दवा की बोतल के लेबल से ‘चूहा’ शब्द हटा दिया गया है। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण संवाद में शिवलिंग, श्री भगवद गीता, उपनिषद, अथर्ववेद, द्रौपदी, पांडव, कृष्ण, गोपियां और रासलीला के संदर्भ भी हटाए गए हैं।

फिल्म का ट्रेलर कुछ देर पहले इन सब बदलाव के साथ रिलीज हुआ है। ‘OMG 2’ के ट्रेलर का ट्रेलर काफी बेहतरीन है। फिल्म में सेक्शुअल एजुकेशन है जैसे गंभीर मुद्दे पर बात ध्यान केंद्रित किया गया है।