प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ के बाद अब अक्षय कुमार की OMG 2 को लेकर विवाद शुरू हो गया है। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद सेंसर बोर्ड ने इसपर आपत्ति जताई है। फिल्म के एक सीन में भगवान शिव का अभिषेक दिखाया गया है। इसी को लेकर आपत्ति जताई जा रही है। दरअसल भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए रेलवे का पानी इस्तेमाल करते दिखाया गया है, इस सीन को देख यूजर्स बुरी तरह भड़क गए हैं। लोगों का कहना है कि इस सीन से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।
अब सेंसर बोर्ड ने OMG 2 को रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है और फिल्म को रिविजन कमेटी को भेजा गया है। फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान शिव के अवतार में दिखाया गया है। पंकज त्रिपाठी एक आम व्यक्ति दिखाये गए हैं, जो शिव के बड़े भक्त हैं।
फिल्म का टीजर जारी हो चुका है और इसे देखकर ये तो तय है कि OMG का ये पार्ट पहले पार्ट की तरह बेहतरीन होने वाला है। फिल्म के टीजर को फैंस ने काफी पसंद किया है, लेकिन स्क्रीनिंग के बाद मेकर्स की चिंता बढ़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘आदिपुरुष’ में आपत्तिजनक डायलॉग्स होने के बावजूद फिल्म को सर्टिफिकेट देने के लिए सेंसर बोर्ड पर कई सवाल खड़े किए गए थे। जिसके कारण अब CBFC काफी सतर्क है। जिस तरह ‘आदिपुरुष’ से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, अब उस गलती को दोहराया नहीं जाएगा। इसलिए फिल्म को रिविजन कमेटी को भेजा गया है।
भड़के यूजर्स
विश्वाजीत पाटिल नाम के यूजर ने इस सीन को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है,”यह ड्रेनेज का पानी है जो सभी ट्रेनों के टॉयलेट फ्लश से बहकर निकलता है और जाहिर तौर पर आप जो फिल्म में “शिव” का किरदार निभा रहे हैं वह यहां स्नान कर रहे हैं। आप हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाना कब बंद करेंगे?”
कब रिलीज होगी OMG 2?
अक्षय कुमार की ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने से फिल्म की रिलीज डेट पर असर पड़ सकता है। रिवीजन कमेटी अगर फिल्म को पास नहीं करती तब तक फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सकता है। बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट हिट साबित हुआ था ऐसे में OMG 2 से भी मेकर्स को काफी उम्मीद है।