अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओएमजी 2’ इस वक्त सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को बराबर की टक्कर दे रही है। दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थीं। कड़ी टक्कर के बावजूद, ‘ओह माई गॉड 2’ ने अपने पहले सोमवार में भारी संख्या में लोगों को सिनेमाघरों तक खींचा। ‘ओएमजी 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सोमवार को 11.50 करोड़ रुपये रहा और फिल्म ने रिलीज के चार दिनों के भीतर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 54.61 करोड़ रुपये हो गया है।

रिलीज से पहले, Gadar 2 के मुताबिक OMG 2 के एडवांस टिकट बुकिंग खास नहीं थी। हालांकि, दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया से फिल्म को मदद मिली। इस बीच ‘गदर 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बरकरार रखे हुए है और पहले सोमवार को 39 करोड़ रुपये की कमाई की है.

OMG 2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 15.30 करोड़ कमाये और रविवार को फिल्म का कलेक्शन 17.55 करोड़ रहा। ये फिल्म OMG का दूसरा पार्ट है।

पहला पार्ट करीब 10 साल पहले आया था। पहले पार्ट में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल थे और इस बार उनकी जगह पंकज त्रिपाठी ने ले ली है। हालांकि फिल्म का विषय इस बार बिल्कुल अलग है। इस बार कहानी स्कूली बच्चों में सेक्स एजुकेशन की जरूरत को लेकर दिखाई गई है।

अक्षय कुमार के लिए ये फिल्म लकी साबित होने वाली है। इससे पहले उनकी बैक टू बैक 5 फिल्में सुपर फ्लॉप रहीं। उन फिल्मों में ‘सेल्फी’, ‘रक्षाबंधन’, ‘राम सेतु’, ‘सम्राट पृथ्विराज’ और ‘बच्चन पांडे’ शामिल हैं। इन फिल्मों के समय सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ तक इकट्ठा नहीं हुई थी। फिल्म को मंगलवार को 15 अगस्त की छुट्टी होने का फायदा हो सकता है। ‘ओएमजी 2’ के रफ्तार पकड़ने और टिकट काउंटरों पर भीड़ बढ़ने की संभावना है।