बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने चीनी ऐप टिक टॉक (TikTok) का बहिष्कार करने का फैसला किया है। मिलिंद सोमन ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘मैं अब टिक टॉक पर नहीं हूं।’ साथ ही उन्होंने आमिर खान की फिल्म 3 ईडियट्स के लिए प्रेरणा बने सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) का वीडियो शेयर करते हुए बॉयकाट चीनी उत्पाद का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है।

मिलिंद सोमन के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मिलिंद सोमन पर तंज कसते हुए लिखा, ‘समस्या का निवारण हो गया है। अब चीन लद्दाख में कब्जाए इलाकों को छोड़ देगा। मिलिंद सोमन के टिक टॉक छोड़ने के पीछे सोनम वांगचुक की अपील का असर देखा जा रहा है।

इंजीनियर से शिक्षाविद् बने सोनम वांगचुक ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए भारतीय नागरिकों से टिक टॉक और चीनी उत्पाद के बहिष्कार करने की अपील की थी। सोनम वांगचुक ने कहा, ‘इस बार भारत की बुलेट पावर से ज्यादा वॉलेट पावर काम करेगी। इस बार सिर्फ सैनिकों को नही बल्कि भारतीय नागरिकों को भी चीन का जवाब देना होगा। चीन भारत में कारोबार कर हर साल 5 लाख करोड़ रुपये की कमाई करता है और बदले में इस रकम का प्रयोग सीमा पर तैनात हमारे सैनिकों को मारने के लिए करता है।’

बता दें कि सीमा पर भारतीय और चीन के बीच विवाद गरमा गया है। लद्दाख में भारत द्वारा निर्मित किए जा रहे पुल पर चीन को आपत्ति है। गलवान घाटी जहां चीन ने बंकर बनाने पर जोर दिया है, वहीं एलएसी स्थित है और इसके पास भारत ने शियोक नदी से दौलत बेग ओल्डी तक 235 किमी लंबे अति सामरिक महत्व के सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है।