सिनेमाघरों और टीवी के अलावा लोग इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में या वेब सीरीज देखना अधिक पसंद करते हैं। OTT पर वो कंटेंट भी दिखाया जाता है,जो आपत्तिजनक माना जाता है। अब इसे लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। मंगलवार को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफार्म के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक कर अहम फैसला लिया है।
उन्होंने इस बैठक में कहा कि ओटीटी पर दिखाये जा रहे वल्गर और गाली-गलौज जैसे कंटेंट पर लगाम लगाने की जरूरत है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को इस चीज का ध्यान रखना चाहिए कि हर उम्र के लोग इसे देख रहे हैं, ऐसे मे उन्हें बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस मिले, इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए। अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि ओटीटी ब्रॉडकास्टर्स को कहा गया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल गलत चीजों के लिए न करें।
भारतीय संस्कृति का अपमान नहीं…
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर भारतीय संस्कृति और समाज को अपमानित करने की अनुमति नहीं देगी। कंटेंट के नाम पर भारतीय संस्कृति का अपमान नहीं करने दिया जा सकता है।
ट्विटर पर दी जानकरी
बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अपनी जिम्मेदारी को समझें।
इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए एक नई कैटेगरी-‘बेस्ट वेब सीरीज’ पुरस्कार की घोषणा की। यह पुरस्कार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक मूल वेब सीरीज को दिया जाएगा, जो मूल रूप से भारतीय भाषा में शूट और उपलब्ध है।