अभिनेता शाहिद कपूर की आगामी क्राइम ड्रामा फिल्म ओ रोमियो के टीज़र रिलीज होने के बाद विवादों में घिर गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज की यह फिल्म मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर हुसैन उस्तरा से प्रेरित हो सकती है। अब फिल्म के मेकर्स को गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख की ओर से ₹2 करोड़ की मांग वाली चिट्ठी मिली है।

सनोबर शेख का कहना है कि शाहिद कपूर का लुक उनके पिता से मिल रहा है और ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म उनके दिवंगत पिता पर आधारित है। उन्होंने कहा कि ये बिना उनकी जानकारी और अनुमति के हुआ है।

सनोबर शेख के वकील डीवी सरोज ने बताया कि उन्होंने पहला लीगल नोटिस 30/10/2025 को और दूसरा नोटिस 15/12/2025 को मेकर्स और डायरेक्टर को भेजा लेकिन उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि शाहिद के किरदार का हुसैन उस्तरा से कोई लेना देना नहीं है।

एनडीटीवी ने हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख से बात की तो उन्होंने कहा कि ट्रेलर और वीडियो में मेरे डैडी की पूरी छवि दिखाई जा रही है। लुक अंदाज सब कुछ मेरे पिता जैसा ही है इसलिए हमने नोटिस भेजा धमकी वाली बात गलत है। मगर मेकर्स का कहना है कि ये ना तो बायोपिक है और ना ही डॉक्यूमेंट्री।

सनोबर ने कहा ये परिवार के लिए परेशान करने वाली बात है, क्योंकि साफ दिख रहा है कि हर चीज मेरे बाबा से मिल रही और उनकी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है।

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, “यह लेटर निर्माता सजिद नाडियाडवाला और निर्देशक विशाल भारद्वाज को पिछले सप्ताह भेजा गया। लेटर में दावा किया गया है कि ओ रोमियो में हुसैन उस्तरा को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा पर असर पड़ सकता है। इसी वजह से सनोबर ने 2 करोड़ रुपये की मांग की है और साथ ही फिल्म की रिलीज़ को रोकने का अनुरोध किया है जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।”

तारा सुतारिया से ब्रेकअप की खबरों के बीच नूपुर सेनन के रिसेप्शन में अकेले पहुंचे वीर पहाड़िया

हुसैन उस्तरा मुंबई के एक कुख्यात गैंगस्टर थे और उनका कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी विवाद था।

फिल्म के मेकर्स के अनुसार, ओ रोमियो एक भावनात्मक फिल्म है। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा त्रिप्ती डिमरी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी और नाना पाटेकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे सजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनाया गया है और यह 13 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है।