बॉलीवुड स्टार कपल काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन ने 20 अप्रैल को अपना 22वां जन्मदिन मनाया। बेटी के बर्थडे पर अजय देवगन और काजोल ने उनकी तस्वीरें शेयर की हैं। नीसा देवगन 22 साल की हो चुकी हैं और पिछले कुछ सालों में उनके लुक्स में काफी बदलाव आए हैं। उन्हें लेकर कहा गया कि उन्होंने स्किन वाइटनिंग ट्रीटमेंट कराया है, इसके अलावा उनपर कॉस्मेटिक्स सर्जरी के आरोप भी लगे।

साल 2022 में नीसा की दीवाली पार्टी की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें उनका लुक बिल्कुल बदला हुआ था। तब लोगों ने कहना शुरू किया था कि नीसा देवगन ने ब्यूटी सर्जरी कराकर अपना लुक बदल लिया है।

जब क्रैश डाइट के चलते बाथरूम में गिर गई थीं श्रीदेवी, टूट गया था दांत, बोनी कपूर ने बताई एक्ट्रेस की मौत की वजह

काजोल ने सर्जरी की बात नकारी

हालांकि जब काजोल से इंटरव्यूज में उनकी बेटी की सर्जरी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बात को नकार दिया था। काजोल का कहना था कि ये सर्जरी नहीं बल्कि उनकी बेटी की मेहनत है। वो अपनी डाइट और फिटनेस का ख्याल रखती है।

नीसा देवगन को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं कि वो बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं मगर काजोल ने इस बात से भी इनकार किया है, यहां क्लिक करके पढ़ें काजोल ने बेटी के फिल्मी करियर को लेकर क्या कहा।

नीसा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से स्कूलिंग की और हायर एजुकेशन के लिए वो सिंगापुर गईं। नीसा स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी का कोर्स कर रही हैं।

यहां देखें जनसत्ता के खास शो सिनेग्राम का लेटेस्ट एपिसोड