Nysa Devgan’s New Year Party: अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन ने नये साल का जश्न दुबई में मनाया। इस दौरान उनके कई दोस्त भी शामिल थे, लेकिन ध्यान खींचा नीसा के खास दोस्त ओरी ने। हाल ही में क्रिसमस पार्टी में भी नीसा अपने दोस्त ओरी का हाथ थामे नजर आई थीं, और उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। एक बार फिर वो ओरी और अपने अन्य दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आईं। पार्टी में नीसा ने बोल्ड ब्लैक ड्रेस पहनी थी जिसमें वो बेहद अट्रैक्टिव लग रही थीं।
ओरी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं तस्वीरें
नीसा के फ्रेंड ओरी ने पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं। तस्वीरों में वेदांत महाजन भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं इन लोगों ने नए साल पर कितनी धूम मचाई होगी।
यहां देखिए तस्वीरें


नीसा का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
काजोल और अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। नीसा का लुक काफी बदल गया है तभी कई लोग मानते हैं कि नीसा ने प्लास्टिक सर्जरी और स्किन वाइटनिंग ट्रीटमेंट कराया है।
इसमें कितनी सच्चाई है ये तो नहीं पता लेकिन नीसा का लुक काफी बदल गया है और वो काफी स्मार्ट लगने लगी हैं।

कौन है ओरी?
ओरी का पूरा नाम ओरहान ओरी अवतरमणि है। ओरी अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन के काफी क्लोज फ्रेंड हैं, ओरी का नाम श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ भी जोड़ा जा चुका है। सोशल मीडिया पर ओरी काफी फेमस हैं।