Nyay: The Justice Teaser: फिल्म न्याय: द जस्टिस का टीजर रिलीज किया जा चुका है है जिसे देखकर यह अंदाजा लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं कि फिल्म बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत पर आधारित है। हालांकि मेकर्स की तरफ से इस तरह का कोई दावा नहीं किया गया है। टीजर की शुरुआत एक अभिनेता की मौत से होती है। दिखाया जाता है कि पंखे में फंदा डालकर आत्महत्या की गई है। सुशांत सिंह के परिवार के एंगल को भी फिल्म में शामिल किया गया है। रिया चक्रवर्ती से पूछताछ, ड्रग्स का मामला आदि मुद्दों को भी टीजर में देखा जा सकता है।
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के किरदार में अभिनेता जुबेर खान दिखे हैं और रिया चक्रवर्ती का किरदार श्रेया शुक्ला निभा रही हैं। मेकर्स ने फिल्म के लिए सुशांत के किरदार को महेंद्र नाम दिया है और रिया के किरदार को उर्वशी। फिल्म 11 जून को रिलीज की जाएगी। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस काफी नाराज़ दिखे हैं। कहा जा रहा है कि निर्देशक दिलीप गुलाटी और इसके मेकर्स सरला ए साराओगी, राहुल शर्मा ने फिल्म बनाने से पहले सुशांत के परिवार से अनुमति नहीं ली।
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म को रिपोर्ट करने और डिसलाइक करने की अपील कर रहे हैं। संगीता नाम की एक यूजर ने सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति और उनके वकील विकास सिंह को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘इस फिल्म को रिपोर्ट कीजिए। बिना किसी परमिशन के वो सुशांत की जिंदगी पर फिल्म नहीं बना सकते। प्लीज इनके खिलाफ कुछ कारवाई कीजिए।’
लीना डेनियल नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘यह मूवी सुपर फ्लॉप हो, इसके लिए प्रार्थना करती हूं। हिम्मत कैसे हुई एक ऐसे मुद्दे पर फिल्म बनाने की जिसकी जांच अभी चल रही है? किसने तुम लोगों को इजाजत दी? क्या तुम्हें पता है कि वास्तव में हुआ क्या था, फिर उस पर फिल्म कैसे बना सकते हो?’
रोनित नाम के यूजर ने यूट्यूब पर रिलीज टीजर पर कमेंट किया, ‘कुछ तो शर्म कर लो। पहले एक बंदे को मार दो और जब उसका केस हिट हो जाए तो इस पर फिल्म बनाकर अपनी जेबें भरो।’ अनन्या सिंह नाम से एक यूजर ने लिख, ‘सुशांत के लिए हर रोज हमारा दिल दुखता है। ये बहुत अपमानित करने वाला है।’
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई के अपने फ्लैट में आत्महत्या की थी। उनकी मौत से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री हिल गई थी। उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती का नाम भी इसमें घसीटा गया और ड्रग मामले को लेकर बॉलीवुड में शिकंजा कसा। उनके मौत की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है।