भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकार नूतन (Nutan) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में कीं, जिनसे उन्होंने सिनेमा पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी । नूतन पहली ऐसी एक्ट्रेस बनीं जिन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। उनके सौम्य स्वभाव और मनमोहक अदाओं के फैन्स आज भी दीवाने हैं। ‘बंदिनी’, ‘सुजाता’ और ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ जैसी फिल्मों में सशक्त महिला का किरदार निभाने वाली नूतन की आज डेथ एनिवर्सरी है।

नूतन (Nutan) ने भारतीय सिनेमा में महिलाओं की स्थिति को लेकर भी काम किया. उन्होंने कई वुमन सेंट्रिक फिल्में बनाई। जिसमें उनका सशक्त अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया था। इसके अलावा सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवार्ड जीतने का खिताब भी लंबे समय तक नूतन के नाम रहा था।

नूतन (Nutan) का जन्म 4 जून 1936 को मुंबई में हुआ था। 21 फरवरी 1991 में 54 साल की कम उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। नूतन ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म ‘नल दमयंती’ से की थी। 14 साल की छोटी उम्र में नूतन ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहली फिल्म ‘हमारी बेटी’ की थी। हालांकि, कुछ फिल्में करने के बाद वह लंदन चली गई थीं। विदेश से लौटकर उन्होंने ‘सीमा’ फिल्म की, जिसके लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर पहला फिल्मफेयर अवार्ड जीता था।

 

नूतन को लेकर कई किस्से और कहानिया हैं, तो आइए उनकी डेथ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनकहे किस्से…

नूतन को देख स्कूटर से गिरते हुए बाल-बाल बचे थे अमिताभ बच्चन: नूतन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब अमिताभ बच्चन ने पहली बार जब नूतन को दिल्ली की सड़कों पर उनके पति रजनीश बहल के साथ घूमते हुए देखा था, तो उस समय वह अपने स्कूटर से गिरते हुए बाल-बाल बचे थे।

दरअसल, उस दौरान अमिताभ बच्चन दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे। एक रोज जब वह अपने स्कूटर पर कनॉट प्लेस से गुजर रहे थे। तो उनकी नजर पति रजनीश के साथ सड़क पार करते हुए नूतन पर पड़ी। एक्ट्रेस को देख वह गिरते-गिरते बाल-बाल बचे थे।

अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में थियेटर से कर दिया गया था बाहर: नूतन को लेकर एक किस्सा काफी मशहूर है। उनकी 1951 में फिल्म ‘नगीना’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कुछ डराबने सीन भी थे, इसलिए नाबालिग फिल्म को नहीं देख सकते थे। उस समय नूतन की उम्र केवल 15 साल ही थी। नूतन इस दौरान अपने फैमिली फ्रेंड शम्मी कपूर के साथ फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची थीं।

फिल्म की लीड के तौर पर उन्हें प्रीमियर को लेकर काफी उम्मीदे थीं। नूतन का लगा था कि वहां उनका जोरदार स्वागत होगा, लेकिन थियेटर के बाहर खड़े वॉचमैन ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया था। हालांकि, इस दौरान नूतन की काफी बहसबाजी भी हुई, लेकिन वॉचमैन ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया था।