पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस की सासंद और बंगाली फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस नुसरत जहां एक बार फिर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। नुसरत ने खुद को न सिर्फ अभिनय बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी साबित किया। बंगाली बाला नुसरत अपनी बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं। अब नुसरत को लेकर खबर है कि वो जल्द ही बिग बॉस 16 में नजर आ सकती हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो कथित तौर पर अक्टूबर के पहले सप्ताह में टेलीकास्ट होगा।

बिग बॉस 16 में नजर आएंगी नुसरत

रिपोर्ट्स के नुसरत सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस नजर आ सकती हैं। दावा किया जा रहा है कि नुसरत जहां को ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने अप्रोच किया है। इतना ही नहीं उन्हें रियलिटी शो में आने के लिए प्रति सप्ताह 16 लाख रुपये की राशी देने की पेशकश भी की गई है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस कथित रूप में दिए गए कॉन्ट्रैक्ट पेपर्स को साइन भी कर सकती हैं।

बता दें कि नुसरत जहां फिल्मों और और पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव हैं। ऐसे में उनका बिग बॉस का हिस्सा बनन अफवाह है या सच यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

अपनी शादी को भारत में बताया था अवैध

बता दें कि एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी करने के बाद उन्होंने अपनी मैरिज को भारत में अवैध बताया था और इसके तुरंत बाद नुसरत ने एक बच्चे, यिशान को जन्म दिया। अब वह यश दासगुप्ता के साथ रिश्ते में हैं। पहले तो वह यश के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए थीं। मगर अब वो खुलकर इसका ऐलान करती हैं और एक्टर के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

ये स्टार्स भी आ सकते हैं नजर

नुसरत जहां के अलावा सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ में पूनम पांडेय, राजीव सेन, चारू असोपा, फैसल शेख, जन्नत जुबैर और सुरभि ज्योति जैसे स्टार्स नजर आ सकते हैं। बिग बॉस 16 का प्रीमियर 8 अक्टूबर को होने वाला है। इस सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे।