Nusrat Jahan: पश्चिम बंगाल की टीएमसी सांसद नुसरत अपनी तस्वीरों से ग्लैमर छलकाती रहती हैं। इन दिनों नुसरत सोशल मीडिया पर अपनी हनीमून की लेटेस्ट फोटोज शेयर कर रही हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नुसरत ने हाल ही में दो और नई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं। इन तस्वीरों में नुसरत एक नन्हे से बच्चे के साथ नजर आ रही हैं। नुसरत ने तस्वीर में बच्चे को उठाया हुआ है और वह बच्चे को प्यार कर रही है।
नुसरत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों को देख कर लोग नुसरत जहां से कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। इसके अलावा नुसरत ने अपने हनीमून ट्रिप से बेहद दिलचस्प फोटोज शेयर की हैं जिनमें वह कभी समंद किनारे बैठी दिख रही हैं। तो किसी में नुसरत समंदर के बीच बोट पर एंजॉय कर रही हैं।
बता दें, इससे पहले नुसरत ने अपने हनीमून वेकेशन से और भी कई सारी तस्वीरें शेयर कीं जिनको लेकर वह ट्रोल होने लगी थीं। वजह थी कि टीएमसी सांसद की वह तस्वीरें उस वक्त सोशल मीडिया पर सामने आई थीं जब सुषमा स्वराज के निधन की खबर आई थी।
6 अगस्त की रात सुषमा स्वराज के निधन के बाद जब लोगों ने नुसरत की ये तस्वीरें देखीं तो ऐसे में लोग उन्हें बताते दिखाई दिए कि ‘आपको पता नहीं है क्या सुषमा जी के बारे में’। नुसरत की हनीमून में एंजॉय करती तस्वीरों को देख कर लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे।
लोग लिखते दिखे, ‘आप एक सांसद हो। आज सुषमा स्वारज की मृत्यु हुई है और आप अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर करने में मस्त हो।’