Nusrat Jahan: बंगाली एक्ट्रेस और पश्‍चिम बंगाल में बशीरहाट से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां ने भारत लौट कर अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कीं। इन तस्वीरों में नुसरत जहां दुल्हन के लिबास में सजी संवरीं नजर आ रही हैं। नुसरत ने तीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम से शेयर कीं जिनमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा- ‘हर महिला का ख्वाब होता है कि वह लाल जोड़ा पहनें। अपने सबसे खास दिन में वह इस रंग में सजी संवरी हो। मैं अपनी फैमिली को शुक्रिया कहना चाहूंगी जो मेरे साथ खड़े रहे। जिनलोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है। मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया करती हूं।’

बता दें, नुसरत शादी कर तुर्की से हिंदुस्‍तान लौट आई हैं। 25 जून को ही नुसरत ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। नई नवेली दुल्हन के तौर पर वह पिंक बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में संसद पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, माथे पर लाल बिंदी, हाथों में चूड़ियां और मेहंदी लगा रखी थी। ऐसे में नुसरत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थीं। हर तरफ सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती और पहनावे की तारीफें होने लगीं थी। देखें नुसरत जहां की ये तस्वीरें:-

https://www.instagram.com/p/BzP5yQNnaaY/

बताते चलें, टीएमसी नेता और एक्ट्रेस नुसरत जहां लगातार चर्चा में हैं। कभी संसद के पास सेल्फी लेने, कभी अपनी अदाओं को लेकर, तो कभी मुस्लिम होने को लेकर सोशल मीडिया पर वह ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं। टीएमसी सांसद ट्रोल्स के निशाने पर उस समय आईं जब उन्होंने सफेद और लाल रंग की साड़ी, माथे पर सिंदूर और चूड़ा पहनकर सांसद पद की शपथ ली। नुसरत को इसी लिए ट्रोल्स किया जा रहा था क्योंकि उन्होंने मुस्लिम होते हुए बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की।

दुल्हन के लिबास में पोज देते हुए टीएमसी सांसद नुसरत जहां..

नुसरत लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

नुसरत ने इससे पहले अपनी कुछ और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उसमें नुसरत ने मॉर्डन कपड़े पहने हुए थे।

ऐसे में नुसरत को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।

तस्वीरों में नुसरत समंदर की लहरों के बीच बोट पर सूरज के नजारे का लुत्फ उठा रही हैं। उन्‍होंने फोटो के साथ कैप्‍शन भी दिया है- Sun Sea and Me।

नुसरत सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। इंस्‍टाग्राम पर उनके 14 लाख फॉलोअर्स हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)