Nusrat Jahan: फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखीं टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ मालदीव में हनीमून एन्जॉय कर लौटी हैं। मालदीव से एक्ट्रेस लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हाल ही में उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बिकनी में सफ़ेद श्रग पहने उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं। इस दौरान वह एक नाव पर सवार होती हैं। नुसरत ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया-“समुद्र एक बार अपना जादू बिखेरता है .. वह आश्चर्य के जाल में हमेशा के लिए समेटे रखता है … इसका एक भाव अवतार है। शांति और शांति का स्थान है। समंदर को यूं मुक्त कर दें ….।
वहीं पति निखिल ने इसके साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा- आपकी आंखों में स्वर्ग है और स्वर्ग में आपकी आंखें। तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं। तस्वीर में उनके पीछे समंदर की खूबसूरती नजर आ रही है। वहीं दूसरे तस्वीर में नुसरत ने लिखा- अपने तरीके से ढलता हुआ सूरज….”। हाथ में शराब के गिलास के साथ एक छोटी धारीदार पोशाक पहने हुए नुसरत सूर्यास्त का आनंद ले रही हैं। पति ने भी सूर्यास्त की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-सूरज तुम पर सबसे अच्छा चमकता है! हाल ही में नुसरत ने शादी के बाद पति के साथ पहली हरियाली तीज मनाई, जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।
बता दें कि नुसरत ने निखिल जैन के साथ 19 जून को शादी की थी। नुसरत और निखिल ने हिंदू रीति के साथ-साथ क्रिश्चियन वेडिंग भी की। इन दोनों की शादी तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुई। शादी के बाद नुसरत जहां ने कोलकाता में शानदार रिसेप्शन रखा था। रिसेप्शन में फिल्म, राजनीति समेत दूसरे क्षेत्रों की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।