बीते दिन से ही इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है। दोनों देश के बीच छिड़ी जंग में कई भारतीय फंसे हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी इजराइल में फंस गई थीं। इस खबर के सामने आने के बाद से एक्ट्रेस के परिवार वाले और फैंस काफी परेशान हो गए थे और अभिनेत्री की सलामती की दुआ कर रहे थे।
ऐसे में अब एक्ट्रेस को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस सुरक्षित भारत लौट आई हैं। अब हाल ही में एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अभिनेत्री काफी परेशान नजर आ रही हैं।
भारत लौटीं नुसरत भरुचा
दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक्ट्रेस का एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए वीडियो सामने आया है। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर परेशानी साफ नजर आ रही है। नुसरत काफी टेंशन में लग रही हैं। इसी बीच एयरपोर्ट पर कई मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और वह उनसे इज़राइल के हालातों के बारे में सवाल करने लगे।
ये सब देखकर एक्ट्रेस काफी घबरा गईं और उन्होंने कहा कि ‘मैं घर आ गई हूं। मुझे घर पहुंचने दो यार’, और वह अपनी गाड़ी में बैठकर घर की और निकल गई। इस दौरान एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था।
कैसे इजरायल में फंसी एक्ट्रेस
बता दें कि एक्ट्रेस नुसरत भरुचा हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए इजरायल गई थीं, लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस वहां फंस गईं। एक्ट्रेस की टीम ने इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस एक बेसमेंट में हैं और सुरक्षित हैं, लेकिन चिंता उस वक्त बढ़ गई थी जब नुसरत से इस बातचीत के बाद उनकी टीम का संपर्क टूट गया था।
उनकी आखिरी बार बात 7 अक्टूबर की दोपहर 12:30 बजे हुई थी। जिसके बाद टीम ने बताया कि उनका एक्ट्रेस से संपर्क हो गया है और वह उन्हें सही सलामत भारत वापस ला रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘अकेली’ में देखा गया था।