नुसरत भरूचा आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। बेहतरीन फिल्मों के अलावा वह अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। नुसरत भरुचा दाउदी बोहरा मुस्लिम समुदाय से हैं। उनके पिता तनवीर बिजनेसमैन हैं। वहीं, उनकी मम्मी तंसीम हाउसवाइफ हैं। नुसरत ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल किट्टी पार्टी में नजर आईं थीं। इसमें पूनम ढिल्लो लीड रोल में थीं।

इसके बाद नुसरत ने कई फिल्मों में काम किया। अपने कुछ सालों के एक्टिंग करियर में ही नुसरत आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव जैसे बड़े एक्टर्स के साथ नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में पहचान बनाने से पहले 9 सालों का लंबा स्ट्रगल किया है। आज एक्ट्रेस के 38वें जन्मदिन के मौके पर हम आपको एक्ट्रेस की स्ट्रगल जर्नी के बारे में बताने जा रहे हैं।

पहली फिल्म हुई फ्लॉप

नुसरत भारुचा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म जय संतोषी मां से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में नुसरत की एक्टिंग को तो काफी पसंद किया गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। पहली फिल्म के बाद नुसरत को अगली फिल्म के लिए तीन सालों तक इंतजार करना पड़ा।

नुसरत की दूसरी फिल्म कल किसने देखा थी जिसे 2009 में रिलीज किया गया था। लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म प्यार का पंचनामा से हासिल हुई। बाद नुसरत कार्तिक आर्यन और सनी सिंह के साथ आकाशवाणी फिल्म में आई थीं। ये फिल्म एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी जिससे एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं।

फीस लेने से एक्ट्रेस ने कर दिया था इंकार

आकाशवाणी फिल्म फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद मैं बहुत परेशान हो गई थी। मैं इतनी डिप्रेस थी कि मैंने फिल्म के लिए अपनी पूरी फीस भी नहीं ली थी। मैंने प्रोड्यूसर्स से कहा था कि मैं परेशान हूं कि उनके पैसों का नुकसान मेरी वजह से हुआ। मैं डेढ़ सालों तक डिप्रेशन में थी। फिर मुझे प्यार का पंचनामा 2 मिली। फिल्म हिट हो गई और किसी तरह मैं दोबारा नॉर्मल होने लगी।