बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का आज यानी 17 मई को जन्मदिन है। उनका जन्म 17 मई 1985 को मुंबई के एक दाऊदी बोहरा परिवार में हुआ था। वो बिजनेसमैन तनवीर भरूचा और तसनीम भरूचा की इकलौती संतान हैं। उनकी पहली फिल्म की बात की जाए तो ज्यादातर लोगों को ‘प्यार का पंचनामा’ याद आती है, मगर ऐसा नहीं है। नुसरत भरूचा का एक्टिंग करियर काफी एक्साइमेंट से भरा रहा। उन्होंने जब एक फिल्म की तो अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया तक नहीं था। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनके बारे में खास बात बताने जा रहे हैं।
नुसरत ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन जब उन्होंने पहली फिल्म की तो वो कोई लव स्टोरी, रोमांटिक, कॉमेडी या थ्रिलर नहीं, बल्कि धार्मिक फिल्म थी। जी हां! नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में ‘जय संतोषी मां’ फिल्म से की थी, मगर उन्हें पहचान साल 2010 में आई फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ से मिली थी।
नुसरत ने खुद अपने करियर के बारे में किस्सा सुनाया था। उन्होंने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि एक बार उनके पिता का बिजनेस घाटे में चल रहा था, उस वक्त अपने पिता को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने नौकरी की।
नुसरत ने कहा, “पापा को देखकर मैं खुद ही जिम्मेदार बन गई और सोचा कि उनकी मदद करूं, इसके लिए मैंने छोटी-छोटी जॉब करनी शुरू की। फिर एक दिन मुझे एड फिल्म का ऑडिशन देने का मौका मिला, फिर उसी के जरिए मैंने अपनी पहली फिल्म ‘संतोषी मां’ की। इसके बाद मैंने एक बार ‘लव सेक्स और धोखा’ के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन मैं रिजेक्ट हो गई। फिर जो लड़की मेरी जगह सिलेक्ट हुई थी, उसने फिल्म स्टार्ट होने से 10 दिन पहली छोड़ दी, तब ये फिल्म मेरे पास आई।”
पेरेंट्स को बिना बताए की थी फिल्म
नुसरत ने बताया कि जब वो ‘लव सेक्स और धोख’ कर रही थीं तो उन्होंने इसके बारे में अपने पेरेंट्स को नहीं बताया था। इसका कारण था फिल्म में उनका किसिंग सीन, वो नहीं चाहती थीं कि उन्हें डांट पड़े। नुसरत ने बताया कि वो बहुत डरी हुई थीं, लेकिन जब वो फिल्म आई तो किसी का चेहरा ही नहीं आया, ऐसे में वो बच गईं।
आपको बता दें कि नुसरत 40 साल की हो गई हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। हाल ही में उन्होंने शादी के लिए आ रहे रिश्ते और लड़कों से मुलाकात के बारे में भी बताया। उनका कहना है कि ज्यादातर लड़कों ने उन्हें एक्टिंग छोड़ने को कहा। हाल ही में नुसरत ‘छोरी 2’ को लेकर चर्चा में रहीं। इस फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…