इजरायल और हमास के बीच जंग से दुनियाभर में दहशत का माहौल है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी इस जंग के बीच इजरायल में फंस गई थीं। हालांकि उन्हें सकुशल भारत ले आया गया। इसी बीच खबर सामने आई है कि नुसरत के को-एक्टर त्साही हलेवी (Tsahi Halevi) ने हमास से जंग लड़ने के लिए इजरायली आर्मी ज्वाइन कर ली है।
Tsahi Halevi इजराइली एक्टर हैं, जिन्होंने नुसरत के साथ ‘अकेली’ में काम किया है। त्साही, बॉर्डर पुलिस के रिजर्व डिवीजन, इनबार यूनिट ज्वाइन कर ली है। अपने एक्टिंग करियर में भी त्साही सेना के जवान का किरदार निभा चुके हैं।
अब वह रियल लाइफ में भी अपने देश को दुश्मनों से बचाने के लिए तैयार है। Akeli के प्रोड्यूसर निनाद वैद्य ने त्साही हवेली के आर्मी ज्वाइन करने की पुष्टि की है। त्साही ने ‘फौदा’ और ‘द कॉप्स’ में इजराइल के सिक्योरिटी फोर्स के मेंबर का किरदार निभाया है। त्साही फिल्म ‘अकेली’ के प्रमोशन के लिए भारत भी आए थे।
फिल्म जैसी हो सकती थी नुसरत की कहानी
नुसरत भरूचा हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए इजरायल गई थीं। उसी दौरान हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला बोल दिया। इस बीच नुसरत का उनकी टीम से संपर्क भी टूट गया था। हालांकि कुछ दिन में उन्हें सुरक्षित भारत लाया गया। एयरपोर्ट से एक्ट्रेस की तमाम वीडियोज सामने आई थीं, जिनमें वह काफी डरी सहमी दिख रही थीं। वह बस अपने घर पहुंचना चाहती थीं।
नुसरत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह कहती दिख रही थीं,”मैं सबका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी सलामती की दुआ मांगी। मैं वापस आ चुकी हूं। घर पर हूं। सेफ हूं। मैं ठीक हूं। लेकिन दो दिन पहले जब मैं होटल के कमरे में उठी तो मेरे आसपास बम धमाकों की गूंज सुनाई दे रही थी।”