सेनन परिवार में इन दिनों शादी की खुशियां छाई हुई हैं। अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन इस वीकेंड सिंगर और लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। यह शाही शादी उदयपुर में हो रही है। कुछ दिन पहले ही कृति सेनन अपने परिवार और कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ उदयपुर पहुंचती नजर आई थीं, जहां से शादी की रस्में शुरू हुईं।
अब संगीत और हल्दी सेरेमनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें शादी का रंगीन माहौल साफ दिखाई दे रहा है। इन वीडियो में कृति सेनन अपनी बहन और होने वाले जीजा के लिए खास परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं।
एक वीडियो में कृति, अभिनेता और करीबी दोस्त वरुण शर्मा के साथ मशहूर भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर डांस करती दिख रही हैं। दोनों मस्ती के मूड में नजर आए, जबकि नुपुर और स्टेबिन उन्हें उत्साह के साथ चीयर करते दिखे। एक अन्य वीडियो में कृति अपनी मां गीता सेनन के साथ ‘दिल तू जान तू’ गाने पर डांस करती नजर आईं, जहां मां की आंखें भावुक हो गईं। वहीं एक और क्लिप में कृति और नुपुर बहनें साथ मिलकर ‘साजनजी वारी वारी’ पर थिरकती दिखाई दीं।
हल्दी सेरेमनी के वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं। नुपुर और स्टेबिन पीले रंग के आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत नजर आए। ढोल-बैंड की धुनों के बीच ‘बल्ले बल्ले’ पर मेहमानों का जोरदार स्वागत हुआ। एक वीडियो में कृति सेनन भी मेहमानों के साथ डांस फ्लोर पर उतरकर समारोह का माहौल और रंगीन बनाती दिखीं।
कृति की तरह नुपुर सेनन ने भी अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ से की थी और बाद में तेलुगु फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में नजर आईं। जल्द ही वह निर्देशक नवनीत सिंह की फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं। वहीं स्टेबिन बेन एक लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर हैं, जो ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ के कवर से वायरल हुए थे और बाद में ‘साहिबा’ गाने से उन्हें खास पहचान मिली।
यह भी पढ़ें: 70 के दशक की ‘धुरंधर’ थी मल्टी स्टारर ‘शोले’, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे रिकॉर्ड
काम की बात करें तो कृति सेनन इस समय ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कृति आखिरी बार आनंद एल राय की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में दिखी थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 116.71 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
