बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन संग क्रिश्चियन वेडिंग कर ली है। दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हुई दोनों की व्हाइट वेडिंग की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं, अपनी बहन की शादी में कृति एक अलग अंदाज में नजर आईं। बता दें कि नूपुर की शादी में शामिल हुईं एक्ट्रेस दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने भी अपनी कई इनसाइड फोटोज शेयर की हैं।
दूल्हा-दुल्हन ने काटा केक
नूपुर और स्टेबिन के वेडिंग फंक्शन उदयपुर में चल रहे हैं। सबसे पहले उनकी हल्दी सेरेमनी के, फिर डांस के कई वीडियो सामने आए थे। अब दोनों की व्हाइट वेडिंग के वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में देखने को मिला कि नूपुर व्हाइट वेडिंग गाउन में नजर आईं और दूल्हे स्टेबिन ने भी थ्री पीस सूट पहना हुआ था। इसके बाद दोनों ने केक कट करके एक-दूसरे को खिलाया।
वहीं, दूसरी तरफ कृति सेनन साइड में खड़े होकर अपनी बहन की शादी को एन्जॉय कर रही थीं। नूपुर की व्हाइट वेडिंग में कृति ने ग्रीन कलर का गाउन पहना। वहीं, इस खास मौके पर कृति के साथ परिवार के लोग और दोस्त भी खुशी से झूम उठे।
क्रिश्चियन के बाद हिंदू रिवाज से होगी शादी
वहीं, ऐसा बताया जा रहा है कि आज 11 जनवरी को क्रिश्चियन वेडिंग के बाद नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर सकते हैं। ऐसे में अब हर कोई उन्हें दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए उत्साहित है।
कृति ने किया था ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने पर डांस
बता दें कि कृति ने नूपुर के डांस फंक्शन पर अभिनेता और करीबी दोस्त वरुण शर्मा के साथ मशहूर भोजपुरी के फेमस गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर किया था। उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ मिलकर ‘दिल तू जान तू’ गाने पर भी परफॉर्म किया था।
मौनी-दिशा भी हुईं शामिल
बता दें कि नूपुर सेनन की शादी में शामिल होने के लिए दिशा पाटनी और मौनी रॉय भी उदयपुर पहुंचीं थीं। इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शादी की इनसाइड तस्वीरें शेयर की, जिसमें दोनों एक्ट्रेस पैलेस के बाहर पोज देते हुए नजर आईं। इस दौरान दिशा ने ब्लू ड्रेस पहनी, तो वहीं मौनी पाउडर ब्लू ड्रेस पहने नजर आईं।
