फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने पहले कपिल शर्मा शो को पनौती बताया था और उनका कहना है कि इमरान हाशमी भी पनौती हैं। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ हाल ही में रिलीज हुई है, लेकिन न तो फिल्म की ओपनिंग अच्छी हुई और न ही वीकेंड पर इसे कोई फायदा मिला। जिसे लेकर केआरके ने इमरान हाशमी पर निशाना साधा है।
केआरके ने मूवी बिजनेस एनालिस्ट अतुल मोहन का ट्वीट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने इमरान हाशमी की टाइगर 3 में भूमिका और बाकी फिल्मों के बारे में बात की। ट्वीट शेयर करते हुए केआरके ने लिखा,”हां, ये सारी फिल्में डिजास्टर हैं इमरान हाशमी की पनौती के कारण। और आदि चोपड़ा टाइगर 3 से उनके सारे सीन काटने वाले हैं, अपनी फिल्म को इमरान हाशमी की पनौती से बचाने के लिए।”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
केआरके का इमरान हाशमी को पनौती कहना यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। ईशान मीत नाम के यूजर ने लिखा,”इमरान हाशमी की एक्टिंग या परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं होती।” मिस्टर एस ने लिखा,”भाई मैंने सेल्फी देखी, फिल्म में जो पॉजिटिव चीज है, वो इमरान हाशमी की एक्टिंग ही है।”
इबाद सिद्दीकी ने लिखा,”इमरान हाशमी एक्टर अच्छा है, फिल्म डिजास्टर हुई है रीमेक की वजह से और सालभर में आप बार-बार नजर आओगे तो लोगों को तो वो थक जाएंगे, इसलिए नहीं चली फिल्म।” डिंपल नाम की यूजर ने लिखा,”पनौती जैसा कुछ नहीं होता सर, ये अंधविश्वास मत फैलाओ।”
सेल्फी की रिलीज पर The Kapil Sharma Show को कहा था पनौती
जब ये फिल्म रिलीज हुई थी उस वक्त केआरके ने ट्वीट करते हुए कहा था,”आखिरकार अक्षय कुमार ने ‘कपिल शर्मा शो’ में ‘सेल्फी’ का प्रमोशन न करके अच्छा काम किया है। अक्की को समझ आ गया कि Kapil Sharma Show फिल्मों के लिए बड़ा पनौती है।”
Pathan के लिए भी कपिल शर्मा शो को बताया था पनौती
केआरके ने इससे पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ को पनौती बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘पठान’ का प्रमोशन करने शाहरुख खान कपिल के शो में नहीं गए, इसलिए ये फिल्म चली। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था,”शाहरुख ने पठान को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट नहीं किया और फिल्म सुपरहिट रही। कपिल शर्मा के शो में फिल्म कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन नहीं किया गया और फिल्म सुपरहिट रही। तो यह इस बात का सबूत है कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो फिल्मों के लिए एक बड़ी पनौती है। आशा करता हूं कि अन्य कलाकार भी पनौती शो पर अपनी फिल्मों का प्रचार करने नहीं जाएंगे।”