प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हो लेकिन सोशल मीडियआ पर फिल्म को लेकर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। यह फिल्म सोशल मीडिया पर अपने डायलॉग और किरदारों के पहनावे के लिए जमकर ट्रोल हो रही है।
कई इंटरनेट यूजर्स इस फिल्म को रिलीज के साथ ही ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म के वीएक्स और डायलॉग, रामायण की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कुल मिलाकर फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई और इसका खूब मजाक उड़ाया गया।
वहीं कुछ सेलेब्स ने भी इस फिल्म पर रिएक्ट करते हुए इसकी निंदा की है। इसी बीच अब क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने भी ट्विट करते हुए फिल्म और साउथ सुपरस्टार प्रभास का मजाक उड़ाया है। प्रभास की ब्लॉकबस्टर बाहुबली से जुड़े एक चुटकुले के साथ आदिपुरुष के बारे में अपने विचार साझा किए हैं।
सहवाग ने ट्वीट कर उड़ाया आदिपुरुष का मजाक
सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, “आदिपुरुष देखकर पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था।” सहवाग का यह ट्वीट फैंस के बीच में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि आदिपुरुष फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए के आसपास था। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इस फिल्म में सीता की भूमिका को अभिनेत्री कृति सेनन ने निभाया है, जबकि रावण के किरदार में सैफ अली खान दिखाई दिए हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट प्रभास के फैंस के पसंद नहीं आया है, और उन्होंने सहवाग को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी हैं। एक यूजर ने उनकी पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपको देखने के बाद मुझे समझ आया कि लोग धर्म से नफरत क्यों करने लगते हैं।’ एक यूजर ने लिखा, “बहुत देर हो गई आप…इतने दिन पेड ट्वीट का इंतजार किया क्या?”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आखिर आप भी इस बात पर अटेंशन लेना चाहते हैं क्या वीरू पाजी? आपके कद को बिल्कुल सूट नहीं करता मां कसम!” एक यूजर ने लिखा, “यार एक हफ्ते बाद भी कॉपी किया हुआ जोक।” गौरतलब है कि आदिपुरुष के डायलॉग्स पर लोगों के आक्रोश को देखते हुए फिल्म के मेकर्स और डायलॉग राइटर ने संवादों में थोड़ा बदलाव किया है। हालांकि अब भी लोगों को फिल्म पसंद नहीं आ रही है।