सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ और शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ के बीच आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जहां आयुष्मान अपनी नई फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं, वहीं ऐसी अफवाहें भी सामने आई हैं कि वह महान क्रिकेटर सौरव गांगुली का किरदार निभा सकते हैं। पहले कहा जा रहा था कि इस किरदार को रणबीर कपूर निभाने वाले हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने इस खबर पर फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है।

कई महीनों पहले से ये खबर आ रही थी कि सौरव गांगुली पर बायोपिक बनाई जा रही है और उनका किरदार रणबीर कपूर निभने वाले हैं। लेकिन अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक आयुष्मान खुराना, सौरव गांगुली का रोल करने वाले हैं।

एक्टर ने न तो इस रिपोर्ट की पुष्टि की और न ही खंडन किया। पिंकविला के साथ बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा, “मैं इस वक्त कुछ भी नहीं कहूंगा। जब भी और जो भी होगा, हमें आधिकारिक घोषणा करनी होगी।”

Dream Girl 2 की सफलता के बाद फैंस आयुष्मान नए किरदार में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि क्या इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा। इस सवाल पर आयुष्मान ने कहा, “मुझे नहीं पता, आपको राज शांडिल्य (ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 के निर्देशक) से पूछना होगा। यदि वह ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसे विचार के साथ आते हैं, तो हमें निश्चित रूप से इस पर विचार करना चाहिए। यह एक फ्रंट बेंचर मास फिल्म है और कभी-कभार आप मुझे मेरी मूल शैली के साथ उस अवतार में देखेंगे।”

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के बाद से 91.43 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है। जिसे बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है। फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अहम किरदार में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, विजय राज, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, असरानी, ​​अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर, मनोज जोशी और सीमा पाहवा हैं। यह फिल्म मथुरा के रहने वाले युवा करम के जीवन पर आधारित है।