पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई से पुलिस इस समय काफी पूछताछ कर रही है। लॉरेंस के गैंग के लोगों ने खुलासा किया कि वो कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों को भी अपने निशाने पर लेकर ब्लैकमेल करते थे। बता दे,बिश्नोई गैंग ने सिंगर की हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी।

जिसके बाद एक और बड़ा चौंकाने वाला हादसा हुआ जब सलमान खान को धमकी भरा खत मिला जिसमे उन्हें और उनके पिता सलीम खान को टारगेट करने की बात की गयी थी। अब इस केस में एक और नया खुलासा हुआ है। मूसेवाला हत्याकांड में पकड़ा गया सौरव कांबले उर्फ महाकाल ने बताया कि उन लोगों के निशाने पर कई और भी बॉलीवुड शख्सियतें थीं जिनमें से एक प्रोड्यूसर करण जौहर भी थे।

महाकाल ने किया खुलासा: रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सौरव कांबले ने पुणे पुलिस की पूछताछ में बताया कि करण जौहर बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में थे। कांबले ने कहा कि करण जौहर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार था और इसलिए वह करण जौहर से नाराज थे और उन्हें धमका कर 5 करोड़ रुपए की वसूली करना चाहते थे।

इस बाते से नाराज था विश्नोई गैंग: महाकाल ने पुणे पुलिस को बताया कि कथित रूप से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए कहीं न कहीं फिल्म निर्देशक करण जौहर जिम्मेदार था। इसलिए हम करण जौहर को धमकी देकर 5 करोड़ रुपये वसूलने की तैयारी कर रहे थे।

गोल्डी बराड़ के संपर्क में था महाकाल: सौरव कांबले ने अपने बयान में बताया कि वो विक्रम बराड़ के लिए काम करता था जिसके साथ वह सिग्नल ऐप से जुड़ा था। यही वजह से है कि उसे बिश्नोई गैंग के कई मूवमेंट और टारगेट की जानकारी पहले से होती थी। उसने बताया है कि ड्रग ट्रैफिकिंग में शामिल एक महिला और गुरुग्रंथ साहिब को अपमानित करने वाला एक डॉक्टर भी इस गैंग के निशाने पर थे। अब पुलिस सौरव कांबले के दावों की जांच कर रही है। बता दें जिस विक्रम बराड़ का नाम सौरव ने पुलिस के सामने लिया है वह कनाडा के गोल्डी बराड़ का भाई है।