किच्चा सुदीप की बेटी सान्वी सुदीप इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान खान के साथ बिताए वक्त को याद किया था और बताया था कि कैसे उन्होंने उनके पेरेंट्स की बिना परवाह किए उनके अपने फार्म हाउस पर बुलाया था। सान्वी ने इसके लिए सलमान की तारीफ की थी कि वो एक अच्छे इंसान हैं। वहीं, अब इसी इंटरव्यू से उनका एक और किस्सा सामने आया है। सान्वी ने बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के बाद वो बुरी तरह से टूट गई थीं। इसकी वजह से बहुत रोई थीं। लेकिन क्या आपको पता है केवल सिद्धार्थ उनके ही क्रश नहीं बल्कि एसएस राजामौली की बेटी के भी क्रश हैं? चलिए बताते हैं।

एक्टर्स की फैन फॉलोइंग आम बात है। कई सितारों की इस कदर फैन फॉलोइंग होती है कि वो पोस्टर तक संभालकर रखते हैं। कई बार ऐसा भी हो जाता है कि लड़कियां अपने फेवरेट एक्टर्स से शादी रचाने के सपने भी संजो लेती हैं लेकिन, इसके बारे में अभिनेता को नहीं पता है। ऐसे ही एक स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं, जिनकी शादी के बाद उनकी फीमेल फैंस का दिल टूटा। इसी में से एक कन्नड़ के सुपरस्टार एक्टर किच्चा सुदीप की बेटी सान्वी हैं। उन्होंने जिनल मोदी के इंटरव्यू में बताया कि जब सिद्धार्थ की कियारा से शादी हुई थी तो वो काफी रोई थीं। इसके बाद उनके दोस्तों ने शोक मैसेज भी भेजे थे।

700 इंस्टा स्टोरी को किया डिलीट

सान्वी ने बताया कि अल्लू अर्जुन के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके सेलिब्रिटी क्रश हैं। किच्चा सुदीप की बेटी ने बताया कि जब सिद्धार्थ की शादी हुई तो वो बहुत रोईं। उन्होंने अपनी स्टोरी पर उनके लिए एक मीम भी लगाया था, जिसमें गाना ‘छन्ना मेरेया’ लगाया था। एक्टर की शादी से पहले वो उनके सारे पोस्टर्स हाइलाइट्स में शेयर करती थीं और उनकी 700 स्टोरीज हो गई थी लेकिन फिर बाद में डिलीट भी कर दिए।

सान्वी ने बताया कि एक दिन जब वो हीरोइन बनेंगी और सिद्धार्थ ने उनकी प्रोफाइल देखी तो उन्हें बहुत शर्म आएगी। किच्चा सुदीप की बेटी के मन में ख्याल आया कि वो क्या सोचेंगे। इसलिए उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। हालांकि वो इस दौरान रो रही थीं। सान्वी से पूछा गया था कि क्या वो सिद्धार्थ की शादी का वीडियो देखकर रो रही थीं? तो इस पर उन्होंने कहा कि एक्टर की शादी का वीडियो एक बार देखा लेकिन, इसके बाद नहीं देखा। उनके दोस्त इस वीडियो को भेजकर शोक मैसेज भेज रहे थे।

एसएस राजामौली की बेटी भी हैं फैन

गौरतलब है कि सान्वी के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैन एसएस राजामौली की बेटी भी हैं। राजामौली ने बताया था कि उनकी बेटी सिद्धार्थ को काफी पसंद करती हैं। वहीं, एक्टर उनकी बेटी से मिले भी हैं। बहरहाल, अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइम में ‘वीवैन’ और ‘परम सुंदरी’ है, जिसमें वो नजर आने वाले हैं।

‘उन्होंने मुझे अपने फार्महाउस बुलाया…’, किच्चा सुदीप की बेटी ने सलमान खान को लेकर की बात, बोलीं- मैं उनके साथ…