दीया मिर्जा ने अपनी वेब सीरीज ‘काफिर’ में अपने रोल को लेकर बताया था कि जब उन्होंने इसमें रेप सीन शूट किया था तो वो कांप गई थीं। दीया ने बताया कि जब वो सीन फिल्माया गया था तो वो टूट गई थीं और उन्हें इतनी घिन आई थी कि उन्हें उल्टियां तक हो गई थीं। दीया के इस इंटरव्यू की खूब चर्चा हो रही है, तो इसी बीच हम आपको एक और एक्ट्रेस के बारे में बता दें जिसका रेप सीन से बुरा हाल हो गया था।
हम बात कर रहे हैं ‘एनिमल’ फिल्म से नेशनल क्रश बनीं तृप्ति डिमरी की, जिन्होंने इस फिल्म में बेहद बोल्ड रोल निभाया था। मगर इससे पहले वो ‘बुलबुल’ और ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अपनी फिल्म ‘बुलबुल’ के बारे में बात की थी, जिसमें उनका रेप सीन था, जिसे फिल्माते हुए तृप्ति की हालत खराब हो गई थी। डायरेक्टर ने शूट के बाद उनसे माफी मांगी थी।
तृप्ति ने कहा था, “रेप सीन बहुत इंटेंस होते हैं, बातें करते समय ऐसा लगता है कि सीन नॉर्मल है, हो जाएगा। लेकिन जब आप सच में उस सीन में उस पल को जीते हैं तो अलग लेवल का डर लगता है। एक एक्टर के तौर आप जानते हैं कि आप इससे भाग नहीं सकते।”
तृप्ति ने आगे कहा, “ये बहुत डरावना और अजीब था, लेकिन मुझे राहुल बोस की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने मुझे बहुत कंफर्टेबल फील कराया। जैसे ही सीन कट होता, वो बात बदल देते थे या मेरे साथ गेम खेलना शुरू कर देते थे। इसलिए, मैं इस बारे में नहीं सोच रही थी कि सीन में वास्तव में क्या हो रहा है। मेरी डायरेक्टर हर सीन के बाद मेरे पास आकर बैठती और रोती थी। वो माफी मांगती थी और कहती, ‘मुझे माफ कर दो, मैंने तुम्हें इन सब में डाला, तुम्हें ये सब सहना पड़ रहा है, लेकिन ये सिर्फ फिल्म के लिए है।”
राहुल बोस ने कही थी ये बात
राहुल बोस ने रेप सीन शूट करते हुए तृप्ति से जो कहा था कि उसके बारे में उन्होंने खुद बताया था। एक इंटरव्यू में राहुल बोस ने कहा था, “ये सीन बहुत ही ज्यादा मुश्किल था। ट्विन बर्दर्स में से एक बुलबुल का रेप करता है और दूसरा उसे मार देता है। जब हम ये सीन शूट करने वाले थे, उसकी रिहर्सल के दौरान मैंने तृप्ति से कहा था कि उनका सेफ वर्ड राहुल है। साथ ही मैंने उन्हें ये भी बताया कि जैसे ही कैमरा रोल पर होगा, मैं हैवान बन जाऊंगा। तो इस बीच अगर उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो वो राहुल बोल दें और मैं वहीं रुक जाऊंगा। फिर मैं नॉर्मल हो जाऊंगा और चिंता की कोई बात नहीं है।”
आपको बता दें कि तृप्ति डिमरी ने जब एक्टिंग लाइन चुनी तो उनके घरवालों को रिश्तेदारों ने काफी बातें सुनाई थी। लोग कहते थे कि आपकी बेटी बिगड़ जाएगी, कोई इससे शादी नहीं करेगा। इसके बारे में तृप्ति डिमरी ने खुलकर बताया था। उन्होंने क्या कहा था ये जानने के लिए यहां पर क्लिक करें…