बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने फिल्म ‘दिल से’ (Dil Se) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक आइटम नंबर किया था, ट्रेन के ऊपर फिल्माया ये गाना सुपरहिट हुआ था। बिल्कुल सही पहचाना आपने हम बात कर रहे हैं ‘छैयां छैयां’ गाने की। इस गाने को शूट करते वक्त मलाइका के कमर पर रस्सी बांधी गई थी जिससे वो चलती ट्रेन में डांस करते वक्त गिरे न, उनके कमर में चोट भी आ गई थी, लेकिन ये गाना मलाइका की पहचान बन गया।

मलाइका नहीं थीं इस गाने की पहली पसंद

क्या आपको ये पता है कि इस गाने के लिए मलाइका अरोड़ा पहली पसंद नहीं थीं। मलाइका से पहले कई एक्ट्रेसेज को ये गाना ऑफर किया गया मगर सभी ने ये ऑफर ठुकरा दिया और बाद में मलाइका के हिस्से ये गाना आया।

फराह खान ने किया ‘छैयां छैयां’ गाने पर खुलासा

‘मूविंग इन विद मलाइका’ शो में फराह खान गेस्ट बनकर पहुंची और उन्होंने इस गाने से जुड़ा किस्सा शेयर किया। फराह ने बताया कि गाने के लिए पहली पसंद शिल्पा शेट्टी थीं, शिल्पा शिरोडकर को भी ये गाना ऑफर किया गया था। लेकिन दोनों ने ही इस गाने को ठुकरा दिया और फिर मलाइका को मौका मिला। फिर क्या था मलाइका ने ये गाना किया और उनकी किस्मत बदल गई।

कब और कहां देख सकते हैं ‘मूविंग इन विद मलाइका’

‘मूविंग इन विद मलाइका’ 5 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हो चुका है। इस शो में आए सेलेब्स गेस्ट अपने जीवन से जुड़े अनसुने किस्से सुनाते नजर आएंगे।

मलाइका भी अपने जीवन से जुड़े कुछ इमोशनल किस्से शेयर करेंगी। शो को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।