भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) की तूती भोजपुरी में ही नहीं बल्कि देशभर में बोलती है। अब तो उनके गानों की चर्चा बॉलीवुड में भी होने लगी है। ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने गाने भी गाए हैं। पवन सिंह प्रोफेशनल लाइफ में तो सफल हैं लेकिन पर्सनल लाइफ में उनके काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। वाइफ ज्योति सिंह के साथ पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। उनके रिश्ते में दरार आ गया है, जो कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ज्योति सिंह से पहले वो अक्षरा सिंह के साथ रिलेशनशिप और ब्रेकअप की वजह से काफी मीडिया में छाए रहे थे। ऐसे में अब वो अपने नए वीडियो को लेकर हेडलाइन्स में हैं। उनकी निजी जिंदगी के फिर से चर्चे होने लगे हैं।

दरअसल, पवन सिंह ने भोजपुरी सिनेमा को एक नए चेहरे से इंट्रोड्यूस कराया, जिसका नाम मोनिका मिश्रा है। दोनों को हाल ही में एक इवेंट में स्टेज शेयर करते हुए देखा गया था, जहां पर पवन ने अपने फैंस को मोनिका मिश्रा से मिलवाया था। इस दौरान उन्होंने मोनिका को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद उनके प्यार के चर्चे शुरू हो गए। एक्टर की बातों से चर्चे होने लगे कि वो वाइफ ज्योति सिंह से चल रहे विवादों के बीच मोनिका की खूबसूरती पर फिदा हो गए।

मोनिका मिश्रा ने पवन सिंह का कहा- I Hate You

यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में पवन सिंह और मोनिका मिश्रा साथ में स्टेज शेयर करते दिखते हैं। इसमें वो मोनिका की खूबसूरती की तारीफ करते हैं, खासकर उनके दांतों की। एक्टर कहते हैं कि ये सिर्फ हांजी, नहीं और यस सर कहती हैं बाकी ज्यादा नहीं बोलती हैं। पवन बताते हैं, ‘बहुत सालों के बाद मैंने सुना है कि मुझे किसी ने आई हेट यू कहा है। मैंने इन मैडम से कहा कि आई लाइक यू तो उन्होंने मुझे आई हेट यू कहा।’ इस पर मोनिका हंसने लगती हैं।

पवन सिंह ने मोनिका मिश्रा से कही दिल की बात

वीडियो में पवन सिंह आगे मोनिका को लोगों से इंट्रोड्यूस कराते हैं और अपने दिल की बात कहते हैं, ‘इनका नाम मोनिका मिश्रा जी है। काश भगवान इनको बना देते मोनिका सिंह जी तो शायद मैं कोशिश करता कुछ आगे-पीछे, लेकिन चलिए कोई बात नहीं हर चीज नसीब में नहीं होती है। आप सभी को ढेर सारा प्यार।’ पवन सिंह की ये बात सुनकर मोनिका भी हंसने लगती हैं और हाथ जोड़कर नतमस्तक हो जाती हैं। फैंस भी खूब हूटिंग करते हैं। बाद में पवन सिंह मोनिका मिश्रा के साथ खड़े होकर ये भी पूछते हैं कि उनकी जोड़ी कैसी लग रही है?

पत्नी ज्योति सिंह संग टूटने की कगार पर है रिश्ता

पवन सिंह पिछले काफी समय से वाइफ ज्योति सिंह संग रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। दोनों के बीच मनमुटाव को करीब तीन साल बीत गए हैं। बीच में इनके बीच बात बनी भी थी लेकिन, बाद में फिर से उनके बीच दरार की खबर सामने आई। ज्योति का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें वो दावा करते हुए नजर आई थीं कि वह पवन सिंह के साथ घर बसाने को राजी हैं अगर पवन उनको लेने आते हैं तो। गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक का मामला काफी समय तक कोर्ट में भी रहा है। ज्योति ने उन पर गंभीर आरोप भी लगाए थे कि पवन उनके साथ मारपीट करते हैं। वहीं सास ननद पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, उन्होंने गर्भपात तक का आरोप लगाया था।

‘अक्षरा सिंह उनके बच्चे की मां बनने वाली थीं….’, पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह का दावा, नहीं करना चाहती थीं शादी!